विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। नागौर जिले में अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए विशेष धरपकड़ अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान को लेकर जिला कलेक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी ने गुरुवार को आयोजित बैठक विशेष दिशा निर्देश दिए.जिला कलेक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी ने पुलिस खनिज एवं परिवहन विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि 5 अक्टूबर से लेकर 20 अक्टूबर तक जिले के खनन क्षेत्रों व इसके आसपास के अवैध खनन व निर्गमन के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिये. रिया बड़ी क्षेत्र में बजरी का अवैध खनन को रोकने के लिए अभियान के तहत विशेष रूप से काम होगा इसके लिए पादु कला पुलिस थाना अधिकारी व परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त कार्रवाई की जाएगी. बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा, खनिज अभियंता धीरज पंवार, जिला परिवहन अधिकारी ओमप्रकाश चौधरी सहित संबंधित अधिकारी शामिल हुए.