काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजनान्तर्गत अल्पसंख्यक वर्ग की छात्राओं हेतु ऑनलाईन आवेदन करने की तिथि में अभिवृद्धि

विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर। काली बाई भील स्कूटी योजना के आवेदन से वंचित अल्पसंख्यक समुदाय की पात्र छात्राओं के लिए छात्रवृ़ित्त पोर्टल दिनांक 01.03.2021 से 30.04.2021 तक खुलवाया गया था। आवेदन कम प्राप्त होने के कारण दिनांक 20.10.2021 तक अभिवृद्धि कर दी गई है। ऑॅनलाईन आवेदन की जानकारी कॉलेज एजुकेषन वेबसाइट पर है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी राजेष कुमार कालवा ने बताया कि स्कुटी योजना में अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग आर्थिक पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक समुदाय(जैन, बौद्ध,सिक्ख, ईसाई,पारसी, मुसलमान)  की वर्ष 2020 में 12वीं उत्तीर्ण सभी वर्ग की छात्राएं जिन्होंने माध्यमिक षिक्षा बोर्ड में 65 प्रतिषत अंक व केन्द्रीय माध्यमिक षिक्षा बोर्ड में 75 प्रतिषत अंक प्राप्त किये हो, जिनकी आय ढाई लाख रूपये से कम हो, नियमित अध्ययनरत हो ऑनलाइन आवेदन कर सकती है। बारहवीं कक्षा एवंम् स्नातक डिग्री में 1 वर्ष की अन्तराल होने पर अपात्र मानी जाएगी।
योजना के अर्न्तगत राजस्थान में अल्पसंख्यक समुदाय की 750 मेधावी छात्राओं कों एवम् नागौर जिले की विज्ञान संकाय की 21, कला संकाय की 28 एवंम् वाणिज्य संकाय की 1 छात्रा (कुल 50) का स्कुटी वितरित की जाएगी। आवेदन के समय आवष्यक दस्तावेज अपलोड एवंम् संलग्न करनें होगें। संबंधित महाविद्यालय द्वारा फॉर्म नॉडल अधिकारी को फॉरवर्ड किया जायेगा।