विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। मुख्य निर्वाचन अधिकारी जयपुर द्वारा निर्देष प्रदान किये है कि गांधी जंयती के उपलक्ष मे निर्वाचन एवं लोकतंत्र पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वार्षिक निबन्ध प्रतियोगिता भारत अन्तराष्टीªय लोकतंत्र एवं निर्वाचन प्रबंन्धन संस्थान (आईआईआईडिईएम) जिंदल गलोबल ला स्कूल, ओ.पी.जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी,सोनीपत हरियाणा द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। ऑनलाईन निबन्ध प्रतियोगिता 2 अक्टूबर से 21 नवम्बर तक आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता प्रविष्टियां जमा करने की अंतिम तिथि 14 नवम्बर 2021 है।
प्रतियोगियता के लिए दौ विषय है।
1. चुनावों के दौरान सोषल मिडिया विनियमो के लिए विधिक संरचना ।
Legal Framework for Social Media Rgualations during Election
2. चुनावी लोकतंत्र के संरक्षण मे भारत निर्वाचन आयोग की भूमिका।
The ECI´s role in Protecting & Preserving Electoral Democracy
इस प्रतियोगिता का मुख्य उदेष्य कानून के छात्रो को समकालीन शौध से जुडने और भारत मे निर्वाचनों को शासित करने वाली विधि के नए आयामो की खोज करने के लिए प्रोत्साहित करना है। प्रतियोगिता हिन्दी व अंग्रेजी मे आयोजित की जायेगी।इस निबंध प्रतियोगिता मे भारतीय विधि विषविद्यालय/बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान/महाविद्यालय द्वारा संचालित विधि कार्यक्रम मे अध्ययनरत छात्र भाग लेने के लिए पात्र होगे। निबंध के लिए प्रविष्टियों का मूल्यांकन निर्वाचन विधि के विषेषज्ञ जेजीएलएस संकाय के सदस्यो के द्वारा आईआईआईडिईएम के परामर्ष से किया जायेगा। मूल्याकंन के लिए 5 मापदण्ड होगे। विषय- वस्तु की मौलिकता, आरेखण एवं प्रस्तुतीकरण ,षौध की गुणवता, तार्किकता और प्राधिकृत पाठों व उद्वरणों का प्रयोग। इस प्रतियोगिता मे विभिन्न श्रेणियों के लिए पुरस्कार उपलब्ध होगे जो आकर्षक है जिसमे प्रथम पुरस्कार 1 लाख रू. की राषि का है। प्रतियोगिता का पूरा विवरण वेबसाईट https://www.eciessay.org तह पर उपलब्ध है। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जिले के लॉ स्कूल/कालेज मे पडने वाले यूवा तथा मेधावी विद्यार्थियो से आग्रह किया है कि इस प्रतियोगिता मे अधिक से अधिक विद्यार्थी भाग लेवे। यह निबंध प्रतियोगिता कानून के छात्रो की प्रतिभा को निखारकर उसे विकसित करने तथा उपयोग मे लाने की एक पहल है तथा यह उन्हे इस संविधान,विधि एवं निर्वाचन प्रक्रिया के प्रति अपने प्रतिभा को व्यक्त करने का अवसर भी प्रदान करेगी।