विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने शनिवार को कुचेरा की यात्रा के दौरान वहां राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का भी औचक निरीक्षण किया। उन्होंने यहां पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मेहराम महिया के साथ चिकित्सा सुविधाओं का जायजा लिया तथा स्टॉफ की स्थिति के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को वंचित लोगों को कोविड वैक्सीनेशन से लाभान्वित करने के साथ-साथ मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए भी क्षेत्र में विशेष प्रयास करने तथा आमजन में जागरूकता लाने के निर्देश दिए।इसके बाद जिला कलक्टर ने राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के आसपास के क्षेत्र में डेंगू व मलेरिया की रोकथाम को लेकर गली-मोहल्ले में की जा रही फोगिंग व एंटी लार्वा गतिविधियों का भी जायजा लिया। इससे पूर्व उन्होंने राजकीय सीएचसी कुचेरा में संचालित प्रयोगशाला का निरीक्षण करते हुए वहां डेंगू व मलेरिया की सैम्पल जांच की प्रक्रिया को देखा और निर्देश दिया कि मरीजों को इसकी रिपोर्ट समयबद्धता के साथ दी जाए। निरीक्षण के दौरान एपीडेमोलॉजिस्ट साकिर खान व सीएचसी प्रभारी रामदेव दून भी मौजूद रहे।