मुख्यमंत्री कोरोना सहायता से मिल रहा सम्बल : जिला कलक्टर डॉ.जितेेन्द्र कुमार सोनी

File Photo : Dr. Jitendra Kumar Soni (D.M. Nagaur)

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला कलक्टर डॉ.जितेेन्द्र कुमार सोनी द्वारा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित कोरोना सहायता के तहत कोविड-19 से विधवा होने वाली नागौर जिले की 494 महिलाओं को 1-1 लाख रूपयें की एकमुष्त एक्स ग्रेसिया राषि एवं प्रत्येक महिला को 1500/- रूपयें की आजीवन मासिक पेंषन की स्वीकृतियां जारी कर लाभान्वित किया गया है।
इसी क्रम में विधवा महिलाओं के बच्चों के कुल 361 प्रकरणों में प्रत्येक बच्चे को 1000/- प्रतिमाह एवं 2000/- वार्षिक की आर्थिक सहायता 18 वर्ष की आुय पूर्ण होने तक जारी की गई। साथ ही अनाथ बच्चों के प्रकरण में कुल 21 बच्चों को 1-1 लाख रूपये की नगद आर्थिक सहायता तथा प्रतिमाह 2500/- रू. आर्थिक सहायता राशि 18 वर्ष की आयु पूर्ण तक एवं व 18 वर्ष पूर्ण होने पर प्रत्येक को 500000 रू. की राशि की आर्थिक सहायता दिए जाने की स्वीकृतियां जारी की गई है।