सीवां गांव पहुंचे जिला कलक्टर : किया प्रशासन गांवों के संग शिविर का निरीक्षण


विनय एक्सप्रैस समाचार, नागौर।
 जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी बुधवार को लाडनूं उपखण्ड क्षेत्र की सीवां ग्राम पंचायत पहुंचे। यहां उन्होंने ग्राम पंचायत मुख्यालय पर प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर का औचक निरीक्षण किया।
प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत ग्राम पंचायत सींवा में आयोजित शिविर का निरीक्षण करते हुए जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने ग्रामीणों से संवाद किया और उनके अभाव- अभियोग सुने और उनकी समस्याओं के निस्तारण को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारी व कार्मिक को मौके पर ही दिशा-निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने ग्राम सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापक को नए सदस्य जोड़ने और अल्पकालीन ऋण वितरण करने के निर्देश दिए। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता को जिला कलक्टर ने डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत क्षेत्र के घरों में रैण्डमली कम से कम पचास पानी के सैम्पल लिए जाएं और क्षेत्र के सभी खराब हैण्डपंपों की मरम्मत की जाए। उन्होंने शिविर में मौजूद रोडवेज अधिकारी को निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत क्षेत्र के सभी दिव्यांगों की सूची लेकर उन्हें तथा 60 वर्ष से अधिक आयु के रोडवेज रियायती पास जारी किए जाएं।
शिविर के दौरान जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने यहां मौजूद विभागीय अधिकारियों व कार्मिकों से भी बातचीत की तथा उन्हें सरकार की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में पूछा और आमजन को इनसे लाभान्वित करने के निर्देश दिए। डॉ. सोनी ने शिविर में ग्राम विकास अधिकारी द्वारा जोब कार्ड, पट्टे वितरण तथा मनरेगा में अच्छा कार्य करने तथा हल्का पटवारी द्वारा खाता विभाजन तथा नाम शुद्धि को लेकर अच्छे कार्य करने की प्रशंसा की। शिविर में उपखण्ड अधिकारी लाडनूं अनिल कुमार सहित राजस्व तहसीलदार, विकास अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।