पंचायतीराज संस्थान में मनाया बाल दिवस समारोह : जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने किया दानदाताओं का सम्मान

देश में पंचायतीराज की स्थापना जुड़े चित्रों की दीर्घा को देख भावविभोर हुए नौनिहाल

विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां : पंचायतीराज संस्थान के विकास के लिए नवाचार निधि 25 लाख रूपए की राशि स्वीकृत

पंचायतीराज जनप्रतिनिधि, समाजसेवी व सानिवि ठेकेदार आर्थिक सहयोग के लिए आगे आए

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर रविवार को जिला मुख्यालय स्थित पंचायतीराज संस्थान में बाल दिवस समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह के तहत पंचायतीराज संस्थान में पूर्व प्रधानमंत्री पंडित नेहरू द्वारा देश में नागौर से पंचायतीराज की स्थापना समारोह से जुड़ी चित्र दीर्घा को विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों व जनप्रतिनिधियों ने देखा और वे भावविभोर हो गए। केवल भावविभोर ही नहीं बल्कि चित्र दीर्घा देखने वाले हर जनप्रतिनिधि, विद्यार्थी व गणमान्यजन को अपनेआप को गौरवान्वित भी महसूस किया कि उन्होंने उस धरा पर जन्म लिया, जहां से देश में पंचायतीराज व्यवस्था की शुरूआत हुई। पंचायतीराज संस्थान स्थल पर आयोजित बाल दिवस समारोह पर उन भामाशाहों व दानदाताओं का सम्मान भी किया गया, जिन्होंने इस चित्र दीर्घा सहित अन्य आवश्यक सौन्दर्यकरण के कार्य में अपना आर्थिक सहयोग प्रदान किया। इन दानदाताओं का सम्मान बाल दिवस समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने किया। जिला प्रशासन तथा ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम की शुरूआत जिला कलक्टर ने पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर की।समारोह में जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने पंचायतीराज संस्थान के विकास में आर्थिक सहयोग देने वाले जिला गांधी दर्शन समिति के सह संयोजक हीरालाल भाटी, जिला परिषद सदस्य ओमप्रकाश नाई, पंचायत समिति नागौर के सरपंच संघ अध्यक्ष ओमाराम भादू, ग्राम विकास अधिकारी संघ के अध्यक्ष श्रवण कुमार फिड़ौदा, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम राड़, नरेगा एक्सईएन रमजान खां तथा कृषि अधिकारी शंकरलाल सियाक का साफा ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया। इस मौके पर जिला कलक्टर ने पंचायतीराज संस्थान के विकास में आर्थिक देने वाले गांधी दर्शन समिति के जिला सह संयोजक जगदीशनारायण शर्मा, मेड़ता के ब्लॉक संयोजक दशरथ सारस्वत, नागौर नगर परिषद उप सभापति सैयद सदाकत सुलेमानी, सहायक कलक्टर रामजस बिश्नोई व बलदेवराम मिर्धा राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. शंकरलाल जाखड़ के प्रति भी धन्यवाद जताया। समारोह को अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हीरालाल मीणा, गांधी दर्शन समिति के जिला सह संयोजक हीरालाल भाटी व पत्रकार रामरतन बिश्नोई ने संबोधित किया।एक संकल्प पूरा, अगली संकल्पना भी होगी साकारः डॉ. सोनी

देश में पंचायतीराज स्थापना स्थल पर प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर आयोजित बाल दिवस समारोह को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि 02 अक्टूबर 2021 को इसी जगह पर पंचायतीराज संस्थान की चित्र दीर्घा को नया रूप देने और इसका सौन्दर्यकरण करने का जो संकल्प लिया गया था, वो यहां के दानदाताओं के सहयोग से आज के दिन पूर्ण हुआ। अब इस ऐतिहासिक जगह को पंचायतीराज शोध संस्थान के रूप में विकसित करने के लिए जो नई संकल्पना की गई है, उसे भी यहां के जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों व भामाशाहों के सहयोग से पूर्ण किया जाएगा। जिला कलक्टर ने कहा कि पंचायतीराज संस्थान को पंचायतीराज शोध संस्थान के रूप में विकसित करने के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है। प्रथम चरण में राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन की नवाचार निधि के तहत पंचायतीराज संस्थान में ढांचागत एवं आवश्यक सुविधाओं के विकास के लिए 25 लाख रूपए की राशि ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग को स्वीकृति की गई है। इसका स्वीकृति पत्र भी जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कार्यक्रम स्थल पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद हीरालाल मीणा को सौंपा। जिला कलक्टर ने कहा कि पंचायतीराज संस्थान परिसर में प्रशासनसिक भवन, मिटिंग हॉल बनाया जाए ताकि नागौर जिले के पंचायतीराज जनप्रतिनिधियों के प्रशिक्षण आयोजित हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि नागौर के पंचायतीराज संस्थान को बेहत्तर तरीके से विकसित किया जाए ताकि देश के अन्य राज्यों से भी पंचायतीराज जनप्रतिनिधि भी यहां भ्रमण करने के लिए आएं और देश में पंचायतीराज की स्थापना के ऐतिहासिक स्थल की महत्ता को जानें। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने अपील की कि इस संस्थान को पंचायतीराज शोध संस्थान के रूप में विकसित करने के लिए जिला प्रशासन राज्य सरकार के स्तर पर तो प्रयासरत हैं लेकिन यहां के जनप्रतिनिधियों, दानदाताओं व गणमान्यजनों का सहयोग इसके लिए सोने में सुहागा साबित होगा। जिला कलक्टर की अपील पर पंचायतीराज संस्थान के विकास के लिए ग्राम पंचायत खैरवा के सरपंच किशनसिंह भूकर ने 51 हजार का नकद सहयोग किया। वहीं डेगाना पंचायत समिति के सरपंच संघ अध्यक्ष शिवलाल डिया ने एक लाख रूपए व ठेकेदार आईदानराम खोजा गगवाना ने 51 हजार रूपए तथा समाजसेवी बिरमाराम निम्बोला ने 11 हजार का आर्थिक सहयोग देने की घोषणा की।कलक्टर ने बच्चों को दिया सफलता का मंत्र

पंचायतीराज संस्थान परिसर में आयोजित बाल दिवस समारोह को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने यहां आए स्कूली बच्चों को सफलता का मंत्र दिया। जिला कलक्टर ने कार्यक्रम में मौजूद बच्चों को सीख दी कि वे माता-पिता द्वारा दिए गए संस्कारों को जीवन में आत्मसात करें, सकारात्मक भाव रखें और बाधाओं पर नहीं बल्कि लक्ष्य पर ध्यान रखते हुए उसकी प्राप्ति का पूरजोर प्रयास करें। उन्होंने कहा कि इरादें मजबूत हों तो मंजिल को पाना मुश्किल नहीं, इसलिए अपनी प्रतिभा को निखारें और देश का नाम रोशन करें। जिला कलक्टर ने एनसीसी, स्काउट एवं गाइड, नेहरू युवा केन्द्र की ओर से दी जा रही सेवाओं की सराहना की। कार्यक्रम में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र कुमार शर्मा, भारत स्काउट एवं गाइड के सीओ अशफाक पंवार, सहायक निदेशक जनसंपर्क दुर्गासिंह उदावत, सीपीओ श्रवणराम, अतिरिक्त ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी महबूब खां व स्काउट एवं गाइड की संयुक्त सचिव ईन्द्रा बिश्नोई, सहित ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कार्मिक, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्यजन मौजूद रहे। मंच संचालन मो. शरीफ छींपा ने किया।