विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला कलक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बैठक में प्रशासन गांवों के संग अभियान की विभागवार प्रगति रिपोर्ट पर समीक्षा की। उन्होंने ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित परिवारों को द्वितीय व तृतीय किश्त का भुगतान किया जाए। कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए डॉ. सोनी ने मृदा नमूने एकत्रित कर उनकी जांच करवाने से संबंधित लक्ष्य की आपूर्ति करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने मृदा कार्ड वितरण का भी प्रगति पर लाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर ने आयोजना विभाग के अधिकारियों को अधिक से अधिक जन आधार कार्ड का वितरण करने के निर्देश दिए वहीं रसद विभाग के अधिकारी को राशन सामग्री का भौतिक सत्यापन करवाने में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस दौरान डॉ सोनी ने कहा कि राशनकार्ड का आधार सीडिंग करें।
जिला कलक्टर ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक को विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान जरूरतमंद परिवारों को सुखद दाम्पत्य, पालनहार योजना, कन्यादान योजना, पेंशन, विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों को देने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिला कलेक्टर ने निर्देश देते हुए कहा कि अभियान के दौरान अधिक से अधिक आवासीय पट्टे वितरित करें तथा नवीन जॉब कार्ड जारी करने के कार्य में प्रगति लाएं। जिला कलेक्टर ने रोडवेज प्रबंधन को कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई करने, प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत लगे रहे शिविरों में पात्र ग्रामीणों के रोडवेज पास अधिक से अधिक बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर ने जिला परिवहन अधिकारी को बाल वाहिनी में अनियमितता मिलने पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने वन विभाग के अधिकारियों से घर-घर औषधि वितरण की प्रगति रिपोर्ट ली।
जिला कलक्टर ने पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए पशुओं के टैग लगाने तथा पशुओं का वैक्सीनेशन करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान डॉ सोनी ने कहा कि नंदी शालाओं का बकाया भुगतान करवाएं तथा जहां नंदीशाला नहीं खोली गई है, उनके लिए प्रपोजल मंगवाएं। जिला कलक्टर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए आईसीटी लैब से जुड़े लक्ष्य की भी पूर्ति करने तथा खेल मैदानों की दशा सुधारने तथा स्कूलों के पास खाली पड़ी जमीन पर खेल मैदान विकसित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने चिकित्सा विभाग की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी शिविर का आगे भी सफलतापूर्वक आयोजन करने के निर्देश दिए। डॉ. सोनी ने जिला आबकारी अधिकारी व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक को नवजीवन योजना के तहत चिन्हित परिवारों के सामाजिक उत्थान और उनको स्वरोजगार प्रशिक्षण देने पर काम करने के निर्देश दिए। डेयरी प्रबंध निदेशक को निर्देश दिए गए कि वे प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत लग रहे शिविरों में नए दुग्ध संकलन केन्द्र बनाए जाएं।
बैठक में जिला कलक्टर ने अजमेर विद्युत वितरण निगम, महिला एवं बाल विकास विभाग, महिला अधिकारिता विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, नगरीय निकाय विभाग, वन विभाग, कृषि उपज मंडी, रीको, श्रम विभाग सहित विभिन्न विभागों के कार्यों और राज्य सरकार की ओर से संचालित योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में प्रशिक्षु आईएएस मृदुलसिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया, सहायक कलक्टर रामजस बिश्नोई, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मेहराम महिया, सीडीपीओ दुर्गा सिंह उदावत, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल मुकेश शर्मा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक रामदयाल मांजू एवं कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, शिक्षा विभाग, डिस्कॉम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।