राज्य के उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनोद पारीक ने किया जिले के मतदान केंद्रों का निरीक्षण

मतदाता सूचियों के विशेष पुनरीक्षण के लिए अभियान

जिले के सभी 2511 मतदान केन्द्रों पर रविवार को लगा एक दिवसीय कैम्प

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिले में नए मतदाताओं के पंजीयन, विशेषकर 18-19 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं का पंजीयन, वंचित महिलाओं का भी अधिक से अधिक पंजीयन किया गया, यह सब हुआ रविवार को जिले के सभी 2511 मतदान केन्द्रों पर। इसके लिए जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर रविवार को एक दिवसीय विशेष कैम्प आयोजित किया गया। जिले में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत रविवार, 21 नवम्बर को जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर एक दिवसीय कैम्प आयाजित किया गया। राज्य के उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनोद पारीक ने भी जिले के नावां व कुचामन उपखंड क्षेत्र के मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर वहां मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान का जायजा लिया। जिला कलक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार जिले के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों एवं उपखण्ड अधिकारियों ने मतदान केन्द्रों पर लगाए गए इन एक दिवसीय शिविर का औचक निरीक्षण भी किया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी मोहनलाल खटनावलिया ने भाकरोद, खरनाल व दुकोसी ग्राम पंचायत क्षेत्र में मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर वहां चल रहे मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण अभियान का जायजा लिया।वहीं नागौर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सुनील पंवार ने ईनाणा व अठियासन ग्राम पंचायत स्थित मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। इसी प्रकार कुचामन सिटी के में निर्वाचक एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बीएल चौधरी, लाडनूं के निर्वाचक एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अनिल कुमार, जायल के निर्वाचक एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी रविन्द्र कुमार, रियांबड़ी के निर्वाचक एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी गौरीशंकर शर्मा, डेगाना के निर्वाचक एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मुकेश चौधरी, मकराना के निर्वाचक एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी जे.पी. बैरवा तथा डीडवाना के निर्वाचक एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्तिकेय मीणा सहित जिले के समस्त ईआरओ व एईआरओ ने भी मतदान केन्द्रों पर आयोजित मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण शिविरों का निरीक्षण किया।