राज्यपुरस्कार अभिशंसा शिविर का हुआ समापन : प्रत्येक स्काउट पाँच बालकों को स्काउटिंग से जोड़े

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। एक स्काउट बालक अपने विद्यालय से पाँच बालको को स्काउट संगठन की जानकारी देकर उन्हें संगठन से जोड़े। ताकि स्काउटिंग की भावना का विस्तार प्रत्येक बालक में हो सके। ये बात नागौर जिला कलेक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी ने राज्य पुरस्कार अभिशंसा शिविर के समापन के अवसर पर जिला प्रशिक्षण केंद्र ताऊसर में कही। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि प्रत्येक स्काउट अपने साथ के बालको में विशिष्ट छवि रखता है। इसलिए अपनी अलग पहचान बनाने के लिए प्रत्येक बालक को स्काउटिंग संगठन से जुड़ना चाहिए।इस अवसर पर कलेक्टर सोनी ने सभी स्काउट्स से आह्वान किया कि अपने आसपास में रहने वाले शारीरिक, आर्थिक रूप से कमजोर बालकों को राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें लाभान्वित करने का यथासम्भव प्रयास करे। इस अवसर पर स्काउट सीओ मोहम्मद अशफाक पंवार ने जिला कलेक्टर महोदय का आभार प्रकट करते हुए विश्वास दिलाया कि सभी स्काउट्स अपने अपने क्षेत्र में राज्य सरकार की योजनाओं को क्रियान्वित करने में पूरा सहयोग करेंगे। शिविर संचालक एवं मुख्य परीक्षक शैलेश कुमार पलोड़ ने शिविर की जानकारी देते हुए शिविर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। नागौर जिला स्तरीय इस शिविर में भंवरलाल हर्षवाल, सुभाष पारीक, भँवरुद्दीन शेख, राजूराम जोशी, थानाराम थालोड़, भागचंद तिवाड़ी, जगदीश दान कविया, दामोदर प्रसाद, राजेश देवड़ा, मनोज कुमार आचार्य, परमेश्वर राम, गिरधारी लाल, प्रेमचंद सांखला, सुनील सोनी ने परीक्षक के रूप में अपनी सेवाएं दी। शिविर मे 112 स्काउट्स एवं 47 गाइड ने भाग लिया। समापन कार्यक्रम का संचालन भंवरलाल हर्षवाल ने किया।