सांभर झील क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधि में शामिल वाहन जप्त – पुलिस की जांच कारवाई जारी

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर.। सांभर झील क्षेत्र में प्रवासी पक्षी पैरेग्रीन फाल्कन को मारने का प्रयास करने में शामिल वाहन को पुलिस ने जप्त कर लिया है इस प्रकरण में नागौर वन विभाग ने मुकदमा दर्ज करवाया। इसी प्रकरण में पुलिस की जांच कार्यवाही जारी है।

उप वन संरक्षक, नागौर ज्ञानचंद मकवाना ने बताया कि शुक्रवार को सांभर झील के शाकंभरी क्षेत्र में प्रवासी पक्षी पैरेग्रीन फाल्कन को मारने के प्रयास की घटना हुई। एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा चालित जीप (आरजे 19 सीके 5140) से प्रवासी पक्षी घायल हो गया। सूचना मिलने पर वन विभाग और वाइल्ड क्रिएचर ऑर्गेनाइजेशन के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। वन विभाग के रेंजर कुचामन ने वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 और वन्य जीव के प्रति क्रूरता से संबंधित प्रावधानों के तहत प्रवासी पक्षी को मारने का प्रयास करने वाले के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस थाने में रिपोर्ट दी।

पुलिस ने जांच के बाद रविवार को पक्षी को मारने का प्रयास करने की गतिविधि में शामिल वाहन को जब्त कर लिया। वाहन को सीज कर दिया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।