सैनिक कल्याण बोर्ड की ओर से मनाया गया सशस्त्र सेना झण्डा दिवस

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी को फ्लेग स्टीकर लगाया जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने किया शहीद की मां व वीरांगनाओं का सम्मान शहीद महेन्द्रपाल की मां को सहयोग राशि का चैक भेंट किया

 विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर। सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर सात दिसम्बर, मंगलवार को सैनिक कल्याण बोर्ड की ओर से शहीदों को नमन करते हुए उनकी माताओं व वीरांगनाओं को सम्मानित किया गया।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल मुकेश शर्मा ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस के कार्यक्रमों की शुरूआत जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के फ्लेग स्टीकर लगाकर की और उन्हें शुभकामनाएं दी। इसके बाद अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया को फ्लेग स्टीकर लगाया गया। कर्नल शर्मा ने बताया कि सशस्त्र सेना झण्डा दिवस हर वर्ष मनाया जाता है। इसका उद्देश्य बहादूर और शहीद ,गौरव सैनानियों को सम्मान देना, बजुर्ग गौरव सैनानियों तथा शूरवीरों को सैल्यूट एवं सेवारत सैनिकों के साथ समस्त राष्ट्र की एकजूटता दर्शाना है। इस अवसर पर केन्द्रीय सैनिक बोर्ड नई दिल्ली एवं निदेशक सैनिक कल्याण विभाग जयपुर के निर्देशानुसार जिला स्तरीय कार्यालयों तथा विभिन्न संस्थाओं में कार स्टीकर्स एवं स्टीकर्स वितरित कर राशि एकत्रित की जाती है। इस राशि का सदुपयोग विकलांग तथा शहीद परिवारजनों के पुनर्वास ,सेवारत तथा सेवानिवृत सैनिकों व उनके परिवारों के कल्याण व पुनर्वास के लिये किया जाता है।

इस उपलक्ष पर जिला सैनिक कल्याण बोर्ड कार्यालय में कर्नल मुकेश शर्मा ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस के उपलक्ष में शहीदों की मां एवं वीरांगनाओं का सम्मान भी किया। कर्नल शर्मा ने शहीद महेन्द्रपाल की मां बाउड़ी देवी निवासी ग्राम नराधना, शहीद प्रभुराम चौटिया की वीरांगना रूकी देवी निवासी इन्दास तथा शौर्य चक्र विजेता शहीद सुमेरसिंह की पत्नी सरिता कंवर निवासी झाड़ीसरा को शॉल ओढ़कार सम्मानित किया। वहीं शहीद महेन्द्रपाल की मां बाउड़ी देवी को तीस हजार रूपए की सहायता राशि का चैक भी जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने भेंट किया। इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण बोर्ड, नागौर के अधिकारी व कार्मिक भी मौजूद रहे।