राज्य सरकार की तीसरी वर्षगांठ पर मुख्यमंत्री ने दी नागौर जिले को 2 हजार 723 करोड़ की सौगात

वर्चुअली कार्यक्रम में जयपुर से किया  विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण

विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने राज्य सरकार की तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह के दौरान जनकल्याणकारी योजनाओं के शुभारंभ के साथ-साथ बड़ी संख्या में विकास कार्यों का भी लोकार्पण व शिलान्यास किया। शनिवार को वर्चुअली कार्यक्रम के माध्यम से जिले में विभिन्न विभागों से जुड़े 2 हजार 723.5 करोड़ रूपए से अधिक की लागत के विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सार्वजनिक निर्माण विभाग से संबंधित 347 करोड़ की लागत से बने बनाड़-भोपालगढ़-कुचेरा राज्य राजमार्ग तथा 145 करोड़ की लागत से बने भावी-पीपाड़-खींवसर स्टेट हाईवे का लोकार्पण किया। वहीं उन्होंने 174 करोड़ की लागत राशि के मंगलाना-मकराना-बोरावड़ तथा मकराना-बिदियाद-परबतसर राज्य राजमार्ग के कार्यों का शिलान्यास किया। इसके साथ-साथ मुख्यमंत्री ने मांगलियावास-पादूकलां सड़क के विकास से जुड़े 246 करोड़ की लागत राशि के कार्य का शिलान्यास भी वर्चुअली किया।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नागौर लिफ्ट परियोजना द्वितीय चरण में 750.15 करोड़ रूपए की लागत के तीन कलस्टर पैकेज परबतसर, मकराना व डीडवाना का लोकार्पण किया। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री ने नागौर लिफ्ट परियोजना प्रथम चरण के पैकेज तृतीय में शामिल डेगाना के 24 नागौर के 56 तथा मेड़ता क्षेत्र के 71 गांव सहित कुल 151 गांवों के साथ-साथ मूंडवा एवं कुचेरा कस्बे को पीने का मीठा पानी मुहैया करवाने के लिए पूर्ण किए गए कुल लागत 299.91 करोड़़ की लागत के कार्यों व परियोजना के पैकेज चतुर्थ में शामिल डेगाना के 54 व मेड़ता तहसील के 122 गांव सहित कुल 176 गांवों व मेड़ता शहर में शुद्ध पेयजल आपूर्ति को लेकर 163.40 करोड़ रूपए की लागत से किए गए कार्य का लोकार्पण भी किया।जिला उद्योग केन्द्र की ओर से जायल में नए औद्योगिक क्षेत्र का भी शिलान्यास मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा वर्चुअली किया गया। इस औद्योगिक क्षेत्र के विकास के लिए 20 करोड़ 37 लाख की लागत राशि के विकास कार्यों होंगे।इसके साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नागौर जिले में जल जीवन मिशन के तहत 578.45 करोड़ की लागत राशि की पांच योजनाओं का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने जल जीवन मिशन में शामिल जिले की जिन पांच योजनाओं का शिलान्यास किया, उनमें तहसील नागौर, मेड़ता, डेगाना, खींवसर तथा मूण्डवा के 153 ग्रामों तथा 259 ढाणियों के पेयजल प्रोजेक्ट, तहसील मेड़ता, डेगाना व रियां के 182 गांवों तथा 142 ढाणियों के पेयजल प्रोजेक्ट, तहसील जायल के 123 ग्राम तथा 244 ढाणियों के पेयजल प्रोजेक्ट, तहसील लाडनूं के 102 ग्राम तथा 261 ढाणियों तथा तहसील नावां के 97 ग्राम तथा 122 ढाणियों में शुद्ध पेयजल मुहैया करवाने के लिए बनाए गए प्रोेजेक्ट का षिलान्यास किया।
राज्य सरकार की तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर मुख्यमंत्री श अशोक गहलोत के इस वर्चुअली कार्यक्रम में नागौर जिला मुख्यालय स्थित राजीव गांधी भारत निर्माण आईटी सेंटर से जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी, पुलिस अधीक्षक अभिजीतसिंह, नगर परिषद की सभापति मीतू बोथरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हीरालाल मीणा, गांधी दर्शन समिति की जिला कार्यकारिणी के सदस्य ओम प्रकाश सैन, मोतीलाल चंदेल, ब्लॉक कॉर्डिनेटर दिलफराज खान सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

19 दिसम्बर को इन कामों का होगा लोकार्पण व शिलान्यास

राज्य सरकार की तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित समारोह के दूसरे दिन रविवार को भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जयपुर से वर्चुअली कई विभागों के कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। इसके तहत नागौर जिले में भी विभिन्न विभागों के कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा वर्चुअली किया जाएगा। इन कार्यों में नागौर जिले के विकास कार्य भी शामिल है। मुख्यमंत्री नागौर जिले में जिला मुख्यालय तथा बासनी गांव में नवनिर्मित अल्पसंख्यक विभाग के छात्रावास, जिले के 14 पुलिस थानों में बने स्वागत कक्षों तथा डीडवाना ब्लॉक की छोटी खाटू सीएचसी में बने नवनिर्मित ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण भी जयपुर से वर्चुअली करेंगे। इसके साथ-साथ लाडनूं में अल्पसंख्यक विभाग के छात्रावास भवन का शिलान्यास भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा वर्चुअली किया जाएगा।