जिला प्रभारी मंत्री राजेन्द्रसिंह यादव ने शहीद स्मारक के पास किया वॉर ट्राफी का विधिवत पूजन नकास दरवाजे के पास स्थापित होगा भारतीय सेना के शौर्य का प्रतीक टैंक टी-55
विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर।भारत-पाक युद्ध 1971 के दौरान सीमा पर पाकिस्तानी सेना के टैंकरों को धवस्त करने वाले भारतीय टैंक टी-55 नागौर जिले को वार ट्रॉफी के रूप में मिला है। भारतीय सेना के शौर्य व विजय का प्रतीक यह टैंक टी-55 मंगलवार को जिला मुख्यालय पहुंच गया।भारत-पाक युद्ध 1971 की स्वर्णिम विजय की भूमिका निभाने वाले टैंकों में से एक टी- 55 का जिला मुख्यालय पहुंचने पर शहीद स्मारक के पास जिला प्रभारी मंत्री राजेन्द्रसिंह यादव ने विधिवत पूजन कर स्वागत किया। इस अवसर पर जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि यह टैंक भारत भूमि के वीर सपूतों के शौर्य की निशानी है, जिससे हम सबको प्रेरणा मिलती है। यह टैंक नागौर शहरवासियों को भारतीय सेना की वीरता के प्रति गर्व का अहसास करवाएगा। विधायक चेतन डूडी ने कहा कि जिला मुख्यालय को मिले भारत-पाक युद्ध 1971 विजय का प्रतीक टैंक-55 युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्त्रोत का काम करेगा। जिला प्रभारी मंत्री के साथ जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी, पुलिस अधीक्षक अभिजीतसिंह, विधायक चेतन डूडी, पूर्व विधायक जाकिर हुसैन गैसावत, नगर परिषद की सभापति मीतू बोथरा ने भी टैंक टी-55 का विधिवत पूजन किया। इस दौरान भारत मां के जयघोष से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। नागौर को वॉर ट्राफी के रूप में मिले इस टैंक टी-55 को नकास दरवाजा के पास स्थापित किया जाएगा। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल मुकेश शर्मा ने इस टैंक टी-55 के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कर्नल शर्मा ने बताया कि यह टैंक नागौर को वॉर ट्रॉफी के रूप में जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के प्रयासों से मिल पाया, जो अब नागौर की शोभा बढ़ाएगा।उन्होंने बताया कि यह टैंक महाराष्ट्र के पूना में स्थित सैन्य छावनी से स्वीकृति मिलने के बाद नागौर लाया गया है। शौर्य के प्रतीक इस टैंक टी-55 को विधिवत पूजन करने के साथ-साथ बैंडबाजों के साथ शहीद स्मारक से नकास दरवाजा तक लाया गया। इस टैंक टी-55 को नगर परिषद के सहायक अभियंता मकबूल अहमद और उनकी टीम पूना से नागौर लेकर आए है। टैंक टी-55 के पूजन और स्वागत के अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हीरालाल मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा, नगर परिषद आयुक्त श्रवणराम चौधरी, सीएमएचओ डॉ. मेहराम महिया, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक सिकमाराम चौधरी व सहायक निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क दुर्गासिंह उदावत सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।