औद्योगिक व व्यवसायिक भूखंडो की होगी नीलामी

विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर। राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं निवेश निगम (रीको) द्वारा नागौर के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में 22.50 वर्गमीटर से 10000 वर्गमीटर तक के कुल 196 भूखण्डों की ई-नीलामी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। रीको के क्षेत्रीय प्रबन्धक आर.के.गुप्ता ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र आई.जी.सी. परबतसर के 17 व्यवसायिक, 30 औद्योगिक, एस.जी.सी. परबतसर के 50 औद्योगिक, आई.आई.डी. सेन्टर नागौर के 5 व्यवसायिक, औद्यो. क्षेत्र मकराना के 2 व्यवसायिक, 2 औद्योगिक, औद्योगिक क्षेत्र मेड़ता सिटी के 15 व्यवसायिक व औद्योगिक क्षेत्र गोगेलाव के 75 औद्योगिक भूखण्ड शामिल है। ई-नीलामी में भाग लेने के लिए उद्यमियों को पंजीयन व अमानत राशि का आॅनलाईन भुगतान औद्योगिक क्षेत्र गोगेलाव के भूखण्डों को छोड़कर 13 जनवरी 2022 शाम 6 बजे तक व औद्योगिक क्षेत्र गोगेलाव के भूखण्डों के लिए 17 जनवरी 2022 शाम 6 बजे तक रीको की वेबसाईट ूूूण्तपपबवण्बवण्पद या ीजजचरूध्ध्ेेवण्तंरंेजींदण्हवअण्पद पर जमा कराना होगा। रजिस्ट्रर्ड उद्यमी औद्योगिक क्षेत्र गोगेलाव के भूखण्ड को छोड़कर अन्य भूखण्डों के लिए 17 जनवरी 2022 सुबह 10 बजे से 19 जनवरी 2022 शाम 5 बजे तक एवं औद्योगिक क्षेत्र गोगेलाव के औद्योगिक भूखण्डों के लिए 18 जनवरी 2022 सुबह 10 बजे से 20 जनवरी 2022 शाम 5 बजे तक ई-नीलामी में भाग ले सकेगें।