सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत, दो घायल : जिला कलक्टर डॉ. जेके सोनी पहुंचे जेएलएन अस्पताल

उपखण्ड अधिकारी को दिए आवश्यक निर्देश : घायलों को नागौर से जोधपुर के एमडीएम अस्पताल रैफर किया

Dr Jitendra Kumar Soni : District Magistrate Nagaur

विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर। नागौर से जोधपुर रोड पर जयश्री कृष्णा होटल के पास शनिवार सुबह नौ बजे लोक परिवहन बस और एक कार की भिड़त हो गई। इस सड़क दुर्घटना में कार में सवार सात लोगों में से पांच की मौत हो गई और दो घायल हो गए। हालांकि उक्त सड़क दुर्घटना में मौके पर चार लोगों की मौत हुई और एक ने जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में दम तोड़ दिया.


जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी जेएलएन अस्तपाल पहुंचे और उन्होंने मोर्चरी रूम के पास आवश्यक कार्यवाही कर रहे उपखण्ड अधिकारी नागौर सुनील पंवार से सड़क दुर्घटना की पूरी जानकारी ली। उन्होंने दुर्घटना में दिवंगत हुए लोगों और घायलों के निवास स्थान के बारे में भी पूरी जानकारी ली। उपखण्ड अधिकारी नागौर सुनील पंवार ने जिला कलक्टर डॉ. सोनी को बताया कि इस सड़क दुर्घटना में दिवंगत हुए पांच लोगों में से चार सीता, संजू, राहुल व अजय जोधपुर जिले के सोयला गांव के तथा एक मृतक नागौर के ओलादन गांव का निवासी भालीराम पुत्र गुलाबराम राव सामिल है। उन्होंने बताया कि इस सड़क दुर्घटना में मौके पर चार लोगों ने दम तोड़ दिया वहीं गंभीर रूप एक घायल 13 वर्शीय बालक अजय पुत्र दयालराम निवासी सोयला ने जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में दम तोड़ दिया।

जिला कलक्टर ने उपखण्ड अधिकारी पंवार को निर्देष दिए कि सड़क दुर्घटना में दिवंगत हुए मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करावकर उन्हें निवास स्थान के लिए रवाना करवाया जाए। किसी मृतक के परिजन सरकार के स्तर पर एम्बुलेंस की सुविधा चाहें तो उन्हें यह तत्काल प्रभाव से मुहैया करवाई जाए। जिला कलक्टर ने घायलों के उपचार के बारे में भी रिपोर्ट ली।


वहीं इससे पूर्व सड़क दुर्घटना का समाचार मिलने पर जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी व पुलिस अधीक्षक अभिजीतसिंह ने उपखण्ड अधिकारी नागौर सुनील पंवार व उप पुलिस अधीक्षक विनोद सीपा को मौके पर भेज दिया। दुर्घटना में घायलों को नागौर के पंडित जेएलएन अस्पताल भेजा गेया, जहां से उन्हें आवष्यक चिकित्सा सुविधाओं के साथ एएलएस एम्बुलेंस में जोधपुर स्थित राजकीय एमडीएम अस्तपाल रैफर कर दिया गया।