जन्म से 12 वर्ष के बच्चों हेतु स्वर्णप्राशन शिविर महर्षि जनार्दन गिरी पुष्टिकर माध्यमिक विद्यालय मे आज 9 बजे से होगा आयोजित

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जन्म से 12 वर्ष के बच्चों को शहर में 3 केंद्रों पर स्वर्णप्राशन ड्राप मंगलवार को पिलाई जाएगी।

संस्कृति आर्य गुरुकुलम् संस्था द्वारा पूरे भारत में निःशुल्क स्वर्णप्राशन ड्रॉप पिलाई जाती है, नागौर शहर में भी मंगलवार को इसका आयोजन तीन केन्द्रों पर किया गया है।


कुश गौड़ ने बताया कि स्वर्णप्राशन ड्राप आयुर्वेद के प्राचीन ग्रन्थ काश्यप संहिता में वर्णित है जो कि 16 संस्कारो का हिस्सा है। प्रत्येक पुष्य नक्षत्र पर पिलाई जाने वाली यह ड्रॉप बालकों की बुद्धि व इम्युनिटी के लिए लाभदायक होती है।
नागौर में महर्षि जनार्दन गिरी पुष्टिकर माध्यमिक विद्यालय रामबाग में 9 से 11 बजे तक, आरोग्य योग केंद्र सैनिक बस्ती में दोपहर 12 से 2 व पतंजलि चिकित्सा केंद्र ब्रह्मपुरी में दोपहर 2 से 4 बजे तक पिलाई जाएगी।