विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देश पर नागौर जिले में विशेष योग्यजन व्यक्तियों को राहत पहूंचाने के उद्देश्य से तीन दिवसीय अधार शिविर का आयोजन किया जा रहा है । शिविर के तीसरे दिन आज जिले के सभी 14 पंचायत समिति मुख्यालयों पर आधार नामांकन व अद्यतन का कार्य किया गया। उक्त शिविर में अब तक कुल 86 विशेष योग्यजनों को तथा 2324 आमजन को लाभान्वित किया गया । जिसमे विशेषयोग्यजनो के 21 नए आधार नामांकन व 65 अद्यतन, एवं आमजान के 995 नए आधार नामांकन व 1329 आधार अद्यतन किये गये। जिला प्रशासन द्वारा इस तरह के शिविर आयोजन से आम जन को काफी राहत महसूस होती है, वर्तमान समय में आधार कार्ड के बिना आम व्यक्ति के जरूरी कार्य रूक जाते है। शिविर के आयोजन से स्थानीय निवासी काफी प्रसन्नचित दिखायी दिए।