विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला कलेक्टर पीयुष समारिया ने बुधवार को भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में वीसी के माध्यम से उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान जिला कलेक्टर समारिया ने सभी अधिकारियों को संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का त्वरित निस्तारण कर राज्य सरकार की मंशानुरुप आमजन को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने ब्लाॅकवार कोविड वैक्सीनेशन की समीक्षा करते हुए अधिक से अधिक वैक्सीनेशन करवाने तथा मास्क व सेनेटाइज के साथ सोशल डिस्टेसिंग की पालना करवाने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने विभिन्न योजनाओं के लंबित प्रस्तावों को शीघ्र भिजवाने के साथ-साथ इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के आवेदन बढाने एवं विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने जिले में चिकित्सा व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए सब सेंटर के लिए भूमि आवंटन के लंबित प्रकरणों का निस्तारण करवाने एवं नवीन औद्योगिक क्षेत्र के लिए भूमि आवंटन संबंधी प्रस्ताव शीघ्र भेजने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलेक्टर ने जिले में आॅक्सीजन प्लांट की समीक्षा करते हुए 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के लिए वैक्सीनेशन कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि पशु उपकेन्द्रो की व्यवस्था सुनिश्चित करें तथा सभी ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी सभी प्रकार के आवंटन आदेशों की सूची भिजवाएं। इस दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि ग्राम सेवा सहकारी समितियों के बकाया प्रपोजल शीघ्र भिजवाएं तथा खाद्यान्न गोदामों की कार्य योजना बनाकर सूची भिजवाएं।
जिला कलेक्टर ने वीसी के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भूमिहीन परिवारों को भूमि आवंटित करवाने, पोषण वाटिका विकसित करने, प्रधानमंत्री आदर्श गांव योजना का सफल क्रियान्वयन करने, मनरेगा में मोबाइल से हाजरी लगाने, पेंशन सत्यापन के कार्य में तेजी लाने तथा राज्य सरकार की बजट घोषणाओं का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। वहीं जिला कलेक्टर समारिया ने कहा कि जिन ब्लाॅक से स्पोर्टस सेंटर के प्रस्ताव नहीं आये है वे शीघ्रातिशीघ्र भिजवांए तथा जिन ब्लाॅक में खेल मैदान के लिए भूमि आवंटित नही हुई है, उनके प्रस्ताव भिजवाएं।
जिला कलेक्टर ने ग्रामीण ओलम्पिक खेलों पर चर्चा करते हुए सभी ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों को इसकी व्यापक तैयारी करने के निर्देश देते हुए कहा कि खेल मैदान तैयार कर खेल गतिविधियों को बढ़ावा देें तथा जिन खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन हो चुके है, उनकी सूची बनाकर चयनित खेलो के रजिस्ट्रेशन की सूचना जिला खेल अधिकारी को भेजे।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहनलाल खटनावलिया, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हीरालाल मीणा, सहायक कलेक्टर रामजस बिश्नोई, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मेहराम महिया, जिला खेल अधिकारी भंवरराम सियाक, उपखण्ड अधिकारी सुनील पंवार सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।