गबन के लंबित प्रकरणों का शीघ्रता से करें निस्तारण – जिला कलेक्टर

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। स्थानीय निधि अंकेक्षण की जिला स्तरीय समिति की चतुर्थ त्रैमासिक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जिला कलेक्टर पीयूष समारिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिला कलेक्टर ने अंकेक्षण व्यवस्था को संस्था का वित्तीय स्वास्थ्य बताते हुए निर्देश दिए कि अधिकारी अंकेक्षण प्रकरणों के प्रति गंभीर रहें एवं समयबद्ध पालना सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि बकाया रकम की वसूली के प्रकरणों को त्वरित प्रभाव से निस्तारित किया जाएं तथा सत्यापन के कार्यो में तेजी लाएं।


इस दौरान उन्होंने कहा कि कार्यालयाध्यक्ष स्वयं गंभीरता के साथ लंबित प्रकरणों के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करें। जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि गबन के लंबित प्रकरणों को निस्तारित किया जाएं तथा वसूली योग्य प्रकरणों में वसूली की जाएं। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों के लंबित पैरो के शीघ्र एवं उचित निस्तारण के निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर ने बैठक में उपस्थित सदस्यों एवं प्रतिनिधियों को अनुपालना भिजवाने, सन्निहित राशि मय ब्याज के वसूल करते हुए गबनकर्ता के विरुद्ध पुलिस या विभागीय कार्यवाही करने, अंकेक्षण शुल्क ससमय जमा करवाने संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक में स्थानीय निधि अंकेक्षण विभाग के अतिरिक्त निदेशक ने जिले की पंचायतीराज एवं स्थानीय निकायों में अंकेक्षण की स्थिति एवं लंबित पैरा के निस्तारण के संबंध में चर्चा की। इस दौरान संबंधित विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।