विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज दिनांक 16 मार्च’ ’2022 को बीसीएमओ कार्यालय में राष्ट्रीय वैक्सीनेशन दिवस पर ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया।
ब्लॉक स्तर पर आयोजित इस कार्यक्रम में 27 फरवरी 2022 को आयोजित हुए राष्ट्रीय पल्स पोलियों टीकाकरण के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले फ्रंटलाइन स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। यहां मुख्य अतिथि नागौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वाथ्य अधिकारी डॉ.मेहराम महिया,विशिष्ट अतिथि जिला प्रजनन एवं शिशु स्वाथ्य अधिकारी डॉ. मुश्ताक अहमद ने राष्ट्रीय पल्स पोलियों टीकाकरण के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले फ्रंटलाइन स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं में नागौर ब्लॉक के अरबन पीएचसी लुहारपुरा की एएनएम सुमन स्वामी तथा आशा सहयोगिनी पुनीता बोड़ा व गुलशन को प्रशिस्त पत्र देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर सीएमएचओ डॉ मेहराम महिया ने कहा कि टीकाकरण के महत्व को बताया। उन्होंने कहा कि पल्स पोलियो अभियान की तरह हम सभी को एकजुट होकर कोविड वैक्सीनेशन में भी नागौर का कीर्तिमान बनाना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता डिप्टी सीएमएचओ व नागौर बीसीएमओ डॉ. आर.आर. बिड़ियासर ने की। इस मौके पर एनयुएचएम के डीपीएम डॉ. चंद्रसिंह शेखावत, आरबीएके कॉर्डिनेटर डॉ. शुभकरण धोलिया, डॉ. अब्दुल मलिक, पब्लिक हैल्थ मैनेजर अशोक कुमार सियाग, बीपीएम प्रेमप्रकाश, बीएनओ मनोज व्यास सहित टीकाकरण स्टॉफ शामिल हुआ। इसी प्रकार जिले के अन्य ब्लॉक मुख्यालयों पर भी राष्ट्रीय वैक्सीनेशन दिवस पर कार्यक्रम आयोजित करते हुए उत्कृष्ट सेवा करने वाली एएनएम व आशा सहयोगिनी को सम्मानित किया गया।