विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। विशेष योग्यजन आयुक्त (राज्य मंत्री) उमाशंकर शर्मा सोमवार को नागौर जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान राज्यमंत्री शर्मा ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित सावित्री बाई फुले राजकीय बालिका छात्रावास, सम्पे्रषण एवं किशोर गृह, नूतन प्रभात मूक बधिर एवं नेत्रहीन विद्यालय आदि संस्थाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संस्थाओं में विभिन्न कार्यो की सराहना करते हुए इनमें और अधिक सुधार हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
इस दौरान सर्किट हाउस में चर्चा करते हुए उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को प्रत्यके सोमवार को दोपहर 11 से 2 बजे तक जेएलएन अस्पताल परिसर में दिव्यांगजनों के प्रमाणीकरण हेतु मेडिकल बोर्ड अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने तथा दिव्यांगजनों को प्रमाणीकरण एवं यूडीआईडी कार्ड जारी करने की कार्यवाही तुरन्त करवाने के निर्देश दिए। इसी मौके पर दिव्यांजनो ने राज्यमंत्री को ज्ञापन देकर अवगत करवाया कि समाज कल्याण विभाग का जिला कार्यालय प्रथम मंजिल पर संचालित हो रहा है जिससे दिव्यांगजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, जिस पर राज्यमंत्री ने इस समस्या का त्वरित समाधान करते हुये दिव्यांगजनों हेतु भू-तल पर ही आवश्यक कार्यालयी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। अब दिव्यांगजनों का कार्यालय में भू-तल पर ही सुलभता से आवागमन सुनिश्चित हो सकेगा।
इस दौरान राज्यमंत्री शर्मा ने जनसुनवाई करते हुये विभिन्न परिवादो का निस्तारण करवाया तथा उपस्थित पात्र दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरीत करके लाभांन्वित भी किया। इस अवसर पर दिव्यांग रमेश गर्वा को प्रशंषा पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके पश्चात आयुक्त ने रोडवेज बस स्टेण्ड स्थित दुकानो एवं गैराज में जाकर दिव्यांग महेन्द्र गेहलात, प्रेम देवड़ा आदि लोगो से मुलाकात कर उनको पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर नागौर उपखण्ड अधिकारी सुनिल पंवार, तहसीलदार धनाराम चौधरी, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष मनोज सोनी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक रामदयाल मांजू, ब्लाॅक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी जगदीश चांगल, छात्रावास अधीक्षक निर्मला चौधरी, मुरली मनोहर टेलर, पापालाल सांखला तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग का समस्त स्टाफ एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
बाल कल्याण समिति में निशक्तजन बच्चों के संबंध में की समीक्षा
अपने कार्यक्रमानुसार राज्य के विशेष योग्यजन आयुक्त उमाशंकर शर्मा ने बाल कल्याण समिति कार्यालय पहुंचकर निशक्तजन बच्चों से जुड़े विषयों पर चर्चा करते हुए विभिन्न मामलों में आने वाली नीतिगत समस्याओं की समीक्षा की। इसको लेकर समिति अध्यक्ष मनोज सोनी ने समिति सदस्य निधी हेड़ा, गोपालराम, नत्थुराम मेघवाल, रामलाल कुवाड़ के साथ स्ट्रीट चिल्ड्रन श्रेणी के बच्चों के लिए पहचान पत्र, जन्मतिथि प्रमाण पत्र सहित अन्य विषयो को लेकर आने वाली नीतिगत समस्याओं पर निशक्तजन आयुक्त उमाशंकर शर्मा को अवगत करवाया। जिस पर आयुक्त शर्मा ने जल्द ही ऐसे विषयों को सरकार तक पहुंचाने की बात कही। इस अवसर पर किशोर गृह अधीक्षक किशनाराम लोल, लक्ष्मण माली, राहुल दवे, ओमप्रकाश चौधरी, नरेंद्रसिंह शेखावत, दिनेश राजावत उपस्थित रहे।