नागौर वृत्त के खंड व उपखण्ड कार्यालयों में कंट्रोल रूम स्थापित

पीयूष समारिया : जिला कलक्टर नागौर

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला कलेक्टर पीयूष समारिया के निर्देशानुसार जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग वृत्त नागौर के खंड व उपखण्ड कार्यालयों में कंट्रोल रूम स्थापित किये गए हैं।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के नागौर वृत्त के अधीक्षण अभियन्ता हिमांशु गोविल ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार वृत्त नागौर के खंड व उपखण्ड कार्यालयों में कंट्रोल रूम स्थापित किये गए हैं। जिसमे नागौर वृत्त के जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के नंबर 01582-240842, उपखण्ड जायल के 01582-272336,उपखण्ड मुंडवा के 8279108066,मेड़ता सिटी खण्ड के 01590-220065,नगर उपखण्ड मेड़ता सिटी के 01590-220081, ग्रामीण उपखण्ड मेड़ता सिटी के 01590-221422,उपखण्ड डेगाना के 01587-294059,उपखण्ड पादूँ के 01590-243148,खण्ड कुचामन सिटी 01586-220099,उपखण्ड कुचामन सिटी 8279108093,उपखण्ड नावाँ 8279108084,खण्ड मकराना 01588-241353,उपखण्ड मकराना 01588-240760,उपखण्ड परबतसर 01589-270134,खण्ड डीडवाना 01580-220045, उपखण्ड लाडनू 9413679277 एवं 9413412457 है।