बाल कल्याण समिति कार्यालय का किया निरीक्षण,
बाल संरक्षण एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं पर की समीक्षा,
समिति अध्यक्ष मनोज सोनी ने दिया फीडबैक
विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल बुधवार को नागौर दौरे पर रही। नागौर दौरे के दौरान बेनीवाल ने बाल कल्याण समिति कार्यालय का निरीक्षण कर बाल व्यवस्थाओं का जायजा लिया और बाल कल्याण समिति से जुड़े मामलों की समीक्षा की। इसको लेकर आयोग अध्यक्ष बेनीवाल ने बाल संरक्षण ,भिक्षा व्रती मुक्त जिला नागौर,देखरेख एवं संरक्षण एवं आवश्यकता वाले बच्चों के सम्बंध में समिति को दिशा निर्देश दिए। ओर बाल संरक्षण के क्षेत्र में नागौर जिले में प्रभावी कार्रवाई की समीक्षा। इसको लेकर बाल कल्याण समिति अध्यक्ष मनोज सोनी ने समिति सदस्य निधी हेड़ा,गोपालराम,नत्थुराम मेघवाल,रामलाल कुवाँड़ के साथ नागौर ज़िले मे बाल संरक्षण एवं बच्चों के हितो को लेकर किए जा रहे कार्यों से अवगत कराया।ओर प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराया। इस दौरान बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक संजय साँवलानी,बाल संरक्षण अधिकारी लक्ष्मण माली,केयर टेकर नरेंद्र सिंह शेखावत,आउट रिच वर्कर राहुल दवे,मेन विथ मशीन मुकेश धोलिया,ओम्प्रकाश चौधरी,दिनेश राजावत सहित स्थानीय स्टाफ़ मोजूद रहा।
बेनीवाल ने बच्चों के साथ मनाया राजस्थान स्थापना दिवस
नागौर दौरे के दौरान राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्री मती संगीता बेनीवाल ने राजकीय किशोर गृह का निरीक्षण किया ओर निरीक्षण कर किशोर गृह एवं शिशु गृह की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। इस दौरान आयोग अध्यक्ष बेनीवाल ने राजस्थान स्थापना दिवस पर सभी को शुभकामनाएँ दी। ओर एसे बच्चों के साथ राजस्थानस्थापना दिवस मनाया जो बालक,किशोर एवं शिशु देखरेख वाले है ओर जिनका पुनर्वास किया जाना है।हौसला अफ़्जाई स्वरूप आयोग अध्यक्ष ने किशोर गृह में सभी को राजस्थान स्थापना दिवस की शुभकामनाएँ दी।
स्ट्रीट चिल्ड्रन श्रेणी के बच्चों को जोड़े शिक्षा से – बेनीवाल
बाल आयोग अध्यक्ष श्री मती संगीता बेनीवाल ने बाल कल्याण समिति अध्यक्ष मनोज सोनी के साथ स्ट्रीट चिल्ड्रन श्रेणी के बच्चों के पुनर्वास एवं शिक्षा से जोड़ने को लेकर समीक्षा करते हुए बताया की नागौर ज़िले के एसे परिवार जो कोविड से प्रभावित हुए है।या परिवार की आर्थिक स्थिति ख़राब है। या उन परिवारो का जीवन यापन करना कठिन है। एसे परिवारों से जुड़े बच्चों की पहचान कर उन्हें शिक्षा से जोड़ने मुख्य धारा में जोड़ने की दिशा में प्रयास किया जाना चाहिए।
थाँवला क्षेत्र की एक स्कूल प्रकरण की होगी उच्च स्तरीय जांच
कुछ दिनो पूर्व थाँवला क्षेत्र में एक स्कूल की बालिका के साथ अभद्रता एवं मनचले युवकों द्वारा परेशान करने के मामले को आयोग अध्यक्ष बेनीवाल ने गम्भीर बताया ओर बाल कल्याण समिति अध्यक्ष मनोज सोनी से पुरे मामले में तथ्यात्मक रिपोर्ट तलब की है। इसको लेकर मनोज सोनी ने थाँवला क्षेत्र की एक बालिका स्कूल के मामले में बेनीवाल को पूरे मामले से अवगत कराया।
मेड़ता सिटी निजी स्कूल के बच्चे की होगी बेहतरीन चिकित्सा जांच
मेड़ता सिटी क्षेत्र की एक निजी स्कूल के एक बच्चे के करंट में आने के मामले को लेकर आयोग अध्यक्ष बेनीवाल ने पीड़ित बच्चे के संबंध में बाल कल्याण समिति से मामले में समीक्षा की समीक्षा कर बताया की स्कूली छात्र के इलाज को लेकर आयोग सतत् प्रयासरत है। ओर जितनी ज़्यादा हो सके बच्चे के बेहतरीन इलाज की व्यवस्था की जाएगी।