जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने ली ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों की बैठक
विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिले में विभिन्न धार्मिक त्यौंहार, शोभायात्रा, सार्वजनिक कार्यक्रम, जूलूस आदि के दौरान शांतिपूर्वक एवं साम्प्रदायिक सौहार्द का वातावरण बनाएं रखने हेतु शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में जिला कलेक्टर पीयूष समारिया की अध्यक्षता में वर्चुअल माध्यम से जिले के प्रशासन व पुलिस से सम्बन्धित सभी ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिला कलेक्टर समारिया ने जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी उपखण्ड अधिकारियों को संबंधित पुलिस अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर संयुक्त टीम बनाकर निरीक्षण करने के निर्देश दिए। साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजनकर्ताओं के साथ शांति व्यवस्था हेतु बैठक आयोजित करने के लिए भी निर्देशित किया।
इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने सभी पुलिस अधिकारियों को सभी प्रकार के धार्मिक आयोजनों, शोभायात्राओं एवं जूलूस आदि के लिए विशेष सतर्कता बरतने एवं कानून व शांति व्यवस्था बनाएं रखना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखते हुए गलत खबर का प्रचार-प्रसार करने वालो पर सख्त कार्रवाई करने व कानूनी कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। जूलूस के दौरान भड़काउ नारेबाजी नहीं होने देना, ड्रोन का उपयोग कर वीडियोग्राफी करवाना, नगरीय क्षेत्र/विवादित एरिया में सीसीटीवी कैमरों की स्थिति के बारे में निरीक्षण कर जांच करवाने, असामाजिक तत्वों को पाबंद करने, डीजे पर प्रतिबंध लगाने एवं कार्रवाई करनेे संबंधी निर्देश दिए।
इस दौरान प्रशिक्षु आईएएस मृदुलसिंह, अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहनलाल खटनावलिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीणा, उपखण्ड अधिकारी सुनील पंवार, वृताधिकारी विनोद कुमार सीपा सहित सभी ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी एवं पुलिस विभाग के अधिकारी जुड़े रहे।