राजीव गांधी कृषक साथी सहायता योजना के चैक वितरण 11 अप्रेल को

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। राजीव गांधी कृषक साथी सहायता योजना 2009 के अन्तर्गत सहायता राशि हेतु सहायता समिति की बैठक मण्डी समिति के प्रशासक हीरालाल मीणा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

जिसमें जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार कृषि उपज मण्डी समिति द्वारा बैठक में प्रस्तुत 41 आवेदनों की जांच की गई, जिसमें 21 आवेदन स्वीकृत, 6 निरस्त एवं 14 लम्बित रखे गए। कृषि उपज मण्डी समिति सचिव रघुनाथराम ने बताया कि प्राप्त आवेदनों के अनुसार कुल 15.70 लाख रुपए स्वीकृत किए गए, जिसमें 6 मृत्यु प्रकरण में 12 लाख एवं 15 अंग भंग प्रकरण में 3.40 लाख की स्वीकृति जारी की गई है। जिनके चैक वितरण 11 अप्रेल को सुबह 11 बजे किए जाएंगे। इसमें ढेहरी के नरेश कुमार गोदारा, खजवाना की दीपा देवी, अड़वड़ की लीला, राजोद की शांति देवी, जायल की मंजु व रामदेव सांगवा के आवेदन पर दो-दो लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई। वहीं बु-कर्मसोता की बादु व सुरजाणा की सोनी देवी के आवेदन पर 50-50 हजार रुपए की स्वीकृति, गोल्यासनी की चाथुड़ी के आवेदन पर 65 हजार रुपए, कांटिया के किशनाराम, कृष्णपुरा के जेठाराम, अड़वड़ की विमला व गुड़िया के बिरदाराम के आवेदन पर 25-25 हजार रुपए, सांडिला के किशनराम व खुड़खुड़ा खुर्द के रामसिंह के आवेदन पर 20-20 हजार रुपए, पींपासर के देवीसिंह के आवेदन पर 10 हजार रुपए, खड़काली के बालुराम, गुगरियाली के नटवरलाल, सुरजाना के जेठाराम, सिलारिया के रेणाराम व सुवादियाबास के लादुराम के आवेदन पर 5-5 हजार रुपए स्वीकृत किए गए है।