विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। 14 अप्रेल को डाॅ. भीमराव अम्बेडकर जयंती के अवसर पर विभिन्न संगठनों द्वारा जिला एवं उपखण्ड मुख्यालय पर रैली, जुलूस, सभा, माल्यार्पण एवं सामूहिक विवाह आदि कार्यक्रम किए जाने प्रस्तावित है। जिला कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट पीयूष समारिया ने बताया कि पिछले दो वर्षो में कोविड-19 के चलते धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध रहने के कारण इस वर्ष आयोजित कार्यक्रमों में भीड़ बढ़ने की संभावना अधिक रहेगी।
इस प्रकार इन कार्यक्रमों के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए जिले में कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है। जिसमें उपखण्ड मजिस्ट्रेट नागौर को उपखण्ड क्षेत्र नागौर का सम्पूर्ण क्षेत्र, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट मूण्डवा को मूण्डवा तहसील क्षेत्र का सम्पूर्ण क्षेत्र, उपखण्ड मजिस्ट्रेट खींवसर को उपखण्ड क्षेत्र खींवसर का सम्पूर्ण क्षेत्र के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार जायल, रियांबड़ी, डेगाना, डीडवाना, लाडनूं, परबतसर, नावां, कुचामन, मकराना उपखण्ड मजिस्ट्रेट को संबंधित उपखण्ड क्षेत्र के सम्पूर्ण क्षेत्र के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है। वहीं तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट मेड़तासिटी को मेड़ता के सम्पूर्ण क्षेत्र, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट डीडवाना को उपतहसील मौलासर का सम्पूर्ण तहसील क्षेत्र, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट लाडनूं को कस्बा निम्बी जोधा के सम्पूर्ण क्षेत्र के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है। साथ ही अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट नागौर, डीडवाना, कुचामनसिटी अपने-अपने क्षेत्राधिकार में कानून एवं शांति बनाएं रखने के लिए प्रभारी रहेंगे।