जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक सम्पन्न : बिजली, पानी, सड़क सहित विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा

विनय एम्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला परिषद साधारण सभा की बैठक बुधवार को जिला प्रमुख भागीरथराम चैधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिला प्रमुख भागीरथराम चैधरी ने विभिन्न क्षेत्रों से आए जिला परिषद सदस्यों की समस्याएं सुनते हुए उनके निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं को दूर करते हुए पात्र लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। इस मौके पर खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल ने विद्युत व जल आपूर्ति, शिक्षा, चिकित्सा, क्षतिग्रस्त सड़कों सहित विभिन्न विभागों से संबंधित जन समस्याओं की बात करते हुए विभिन्न मुद्दो पर चर्चा की।


साधारण सभा में जिला कलेक्टर पीयुष समारिया ने अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों द्वारा अवगत करवाई गई विभिन्न समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि विकास कार्यों को त्वरित गति से पूर्ण करें और सरकार द्वारा बनाई गई योजनाओं का लाभ आमजन को दिलवाना सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने डीओआईटी के अधिकारी को निर्देश दिया कि नागौर जिले से संबंधित सभी अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के नाम, दूरभाष व मेल आईडी सहित विवरण आॅनलाइन अपडेट करने व बिजली विभाग के अधिकारियों को बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए निर्बाध बिजली आपूर्ति करने के निर्देश दिए।


इस दौरान प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-ं।।। अन्तर्गत शेष लम्बाई के लिए उन्नयन कार्यो हेतु डी.पी.आर.पी. केन्डीडेट रोड़ एवं सी.यू.सी.पी.एल के प्रस्तावों, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजनान्तर्गत वर्ष 2022-23 की वार्षिक कार्य योजना, राजकीय संस्थाओं यथा विद्यालय भवनों आदि हेतु भूमि आवंटन, ग्राम पंचायत भवन निर्माण कार्यो हेतु प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी किए जाने के संबंध में अनुमोदन किया गया। साथ ही जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हीरालाल मीणा ने बिजली, पानी एवं मौसमी बीमारियों के संबंध में विचार विमर्श करते हुए विभिन्न मुद्दों से संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के दिशा-निर्देश दिये।
इस दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा फसल बीमा योजना के क्लेम, काॅ-ऑपरेटिव बैंक द्वारा मिलने वाले ऋण, बिजली कनेक्शन, बिजली वोल्टेज, पोर्टल पर दर्ज होने वाली शिकायतों का निस्तारण करवाने, टूटे बिजली पोल बदलवाने, आबादी के अनुसार पर्याप्त जलापूर्ति करवाने सहित अनेक मुद्दो पर विस्तृत चर्चा की गई। जिस पर जिला कलेक्टर ने विभिन्न समस्याओं का निस्तारण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया तथा जनप्रतिनिधियों को विभिन्न विभागों के अधिकारियों के दूरभाष नंबर की सूची उपलब्ध करवाई।


बैठक में उप जिला प्रमुख शोभाराम, मेड़ता विधायक इन्दिरा देवी एवं विभिन्न पंचायत समितियों के प्रधान तथा जिला परिषद के सदस्यों सहित प्रशिक्षु आईएएस मृदुलसिंह, मुख्य आयोजना अधिकारी श्रवणलाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मेहराम महिया, पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता पी.आर. खुड़ीवाल, डिस्काॅम के अधीक्षण अभियंता जी.एस. मीणा, महिला एवं बाल विकास उपनिदेशक सिकरामाराम चोयल, उप वन संरक्षक ज्ञानचंद मकवाना, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता हिमांशु गोविल, विभिन्न पंचायत समितियों के विकास अधिकारी एवं जिले के विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।