विनय एक्सप्रेस स्वास्थ्य समाचार, नागौर। पुराने सरकारी अस्पताल के पीछे सुथार सदन, सोनजी की बाड़ी स्थित शहर के प्रतिष्ठित निजी चिकित्सालय महादेव हॉस्टिपटल में कल दिनांक 17 अप्रेल 2022, रविवार को सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक जयपुर के चिरायु हॉस्टिपल की स्पेशलिस्ट न्यूरो सर्जन डॉ. अंकित चौधरी विशाल न्यूरोसर्जरी चिकित्सा परामर्श शिविर में अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।
इस शिविर में मस्तिष्क, मिर्गी, एवं लकवा रोग, दिमाग की चोट, रीड की हड्डी, कमर दर्द, गर्दन दर्द, साईटिका, सिरदर्द, माइग्रेन, ब्रेनट्यूमर, स्लिप डिस्क आदि रोग से ग्रसित मरीज अपना उपचार करवा सकते है।महादेव हॉस्पिट के निदेशक डॉ. हापूराम चौधरी ने बताया कि परामर्श शिविर में अग्रिम पंजीकरण कराने के लिए 6377326063, 9549506990 मोबाईल नम्बर पर संपर्क कर सकते है।