विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला कलेक्टर पीयुष समारिया की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिला कलेक्टर समारिया ने सभी विभागीय अधिकारियों को सम्पर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों का निस्तारण करनेे के निर्देश देते हुए कहा कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने के लिए सभी विभागों में लंबित किसी भी प्रकार के आवेदनों का शीघ्रता से निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
इस दौरान उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों से विभागों में लंबित प्रकरणों के बारे में विस्तृत जानकारी लेकर आवश्यक प्रगति लाने के निर्देश भी दिए। जिला कलेक्टर ने बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि पंचायत समिति स्तर पर एक-एक ई-मित्र व बैंक एटीएम लगाना सुनिश्चित करें, ताकि आमजन को सुलभ सुविधा उपलब्ध हो सकें। इस दौरान उन्होंने रिक्त सरकारी भवनों की सूची उपलब्ध करवाने तथा किराए के भवन में संचालित सरकारी कार्यालयों की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जिले में चिकित्सकीय व्यवस्थाएं सुदृढ़ रखने के साथ ही खाद्य सुरक्षा अधिकारी से खाद्य पदार्थो की समय-समय पर नमूने लेकर जांच करवाने के निर्देश दिए। बैठक में जिला कलेक्टर ने डिस्काॅम के अधिकारी को लंबित विद्युत कनेक्शनों का त्वरित निस्तारण करवाने, खराब मीटर व ट्रांसफाॅर्मर बदलवाने संबंधी निर्देश दिए। साथ ही मुख्यमंत्री किसान मित्र उर्जा योजना की प्रगति भी जानी। जिला कलेक्टर ने ग्राम कार्य योजना व एफएचटीसी कनेक्शन की समीक्षा करते हुए जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस दौरान जिला कलेक्टर ने नगरपरिषद आयुक्त से जिला मुख्यालय पर संचालित इंदिरा रसोईयों का फीडबैक लेते हुए जरुरतमंदों को भोजन उपलब्ध करवाने के लिए संचालन व्यवस्था व लोकेशन में सुधार करने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहनलाल खटनावलिया, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हीरालाल मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मेहराम महिया, उप वन संरक्षक ज्ञानचंद मकवाना, नगरपरिषद आयुक्त श्रवणराम चौधरी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक रामदयाल मांजू, जिला खेल अधिकारी भंवरराम सियाक, सूचना प्रोद्यौगिकी के कुम्भाराम रेलावत, जिला रसद अधिकारी कंवराराम, महिला एवं बाल विकास उपनिदेशक सिकरामाराम चोयल, खनि. अभियंता धीरज पंवार, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र कुमार शर्मा सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।