जिला कलक्टर पीयूष समारिया ने सिलिकोसिस पीड़ितों को राहत प्रदान करने हेतु दिए निर्देश

पीयूष समारिया : जिला कलक्टर नागौर

नागौर,19 अप्रेल।जिला कलक्टर पीयुष समारिया ने मंगलवार को बैठक में सिलिकोसिस पीड़ितों को शीघ्र राहत प्रदान करने हेतु निर्देश प्रदान किए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि स्वास्थ्य मैले में सिलिकोसिस मरीजों की जांच कर विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य मैले में 2 सिलिकोसिस पीड़ित पाए गए जिनको प्रमाण पत्र प्रदान कर दिए गए हैं। डॉ श्रवण राव ने बताया कि 1 मार्च से अबतक 29 सिलिकोसिस पीड़ित मकराना ब्लॉक के 5,रियां, डीडवाना, नागौर के 4-4, खींवसर के 3, परबतसर-2 एवं डेगाना,जायल, कुचामन मौलासर, मेड़ता, मुण्डवा, नावां ब्लॉक के 1-1 मरीज चिन्हित किए गए।जिनको सहायता राशि देने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन हैं। अति जिला कलेक्टर मोहनलाल खटनावलिया ने बताया कि जिले में 2313 सिलिकोसिस पीड़ितो को 46 करोड़ 83 लाख की सहायता राशि दी जा चुकी हैं। सहायक निदेशक रामदयाल ने बताया कि 1747 पीड़ितों को सिलिकोसिस पेंशन एवं 687 पीड़ितों को पालनहार योजना तथा 1732 परिवारों को खाद्य सुरक्षा से लाभान्वित किया जा रहा हैं। जिला कलक्टर पीयूष समारिया द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गये कि सिलिकोसिस पीड़ितों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित कर शीघ्र राहत प्रदान करें।


बैठक में सहायक श्रम आयुक्त भवानी प्रताप,सूचना सहायक श‍िवदयाल बरवड़, पवनेष सोनी एवं सुरेन्द्र चौधरी उपस्थित रहे ।