आमजन को पर्याप्त पानी पहुंचाने के करें प्रयास – जिला कलक्टर पीयुष समारिया

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। आमजन की पानी से सम्बन्धित समस्याओं के समाधान हेतु शुक्रवार को नेहरू पार्क में जिला कलक्टर पीयुष समारिया की अध्यक्षता में जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जिला कलेक्टर समारिया द्वारा अधीक्षण अभियंता लिफ्ट परियोजना नागौर को आदेशित किया गया कि आगामी दिनों में गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए तथा शहरी क्षेत्र में पानी की समस्या / शिकायतो को दूर करने के लिए शहरी जलप्रदाय गोगेलाव डेम से 22 एमएलडी पानी की उपलब्धता करावें, जिससे नागौर शहर की आम जनता को जल सप्लाई की समस्या से निजात मिल सके।


इस दौरान उपखण्ड अधिकारी सुनील पंवार ने बताया कि शहरी क्षेत्र में पानी की समस्या के समाधान हेतु आगामी कार्य दिवस में टास्क फोर्स टीम का गठन किया जाएगा। उक्त टीम द्वारा आमजन से प्राप्त निस्तारण योग्य शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि आमजन हेल्प डेस्क नम्बर (01582-240893 01582-240842) पर 24 घण्टे पानी से सम्बन्धित शिकायत दर्ज करवा सकते है तथा जिन स्थानों पर अमृत मिशन योजना के तहत नई पाईप लाईने डाली गई है, उन स्थानों पर पुरानी पाईप लाईनों को बन्द कर नये सिरे से रिजोनिंग का कार्य कर आमजन की समस्याओं का निस्तारण किया जायेगा।


जन सुनवाई में हिमांशु गोविल अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग नागौर, नगरपरिषद आयुक्त श्रवणराम चौधरी, सभापति मीतू बोथरा, नगर परिषद सहायक अभियंता कलीम अशरफ, कनिष्ठ अभियंता रश्मि बग्गेल, रविन्द्र ईनाणियां सहित विभागीय अधिकारी व कई कर्मचारी उपस्थित रहे।