विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। बिजली व पानी की समस्या के समाधान हेतु सोमवार को जिला कलक्टर पीयुष समारिया की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता व नगरपरिषद आयुक्त को सुचारू जलापूर्ति करवाने तथा अवैध कनेक्शनों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि विभागीय अधिकारी पानी सप्लाई की प्रतिदिन रिपोर्ट बनाकर प्रस्तुत करें तथा जहां जरुरी हो, वहां टैंकरों के माध्यम से भी जलापूर्ति करवाएं। साथ ही जनता की परिवेदनाओं का समय पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
जिला कलक्टर ने डिस्काॅम के अधिकारियों को गर्मी में निर्बाध बिजली आपूर्ति करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान प्रशिक्षु आईएएस मृदुल सिंह, उपखण्ड अधिकारी सुनील पंवार, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता हिमांशु गोविल, नगरपरिषद आयुक्त श्रवणराम चौधरी, पीएचईडी एक्सईएन रामचन्द्र राड़ सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।