साप्ताहिक बैठक में जिला कलेक्टर ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला कलेक्टर पीयुष समारिया की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिला कलेक्टर समारिया ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों से विभागों में लंबित प्रकरणों के बारे में विस्तृत जानकारी लेकर आवश्यक प्रगति लाने के निर्देश भी दिए। जिला कलेक्टर ने बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जिले की सभी सीएचसी व पीएचसी में आरएमआरएस की बैठक एक सप्ताह में करवाने के निर्देश देते हुए जिले में चिकित्सकीय व्यवस्थाएं सुदृढ़ रखने एवं आमजन को विभिन्न चिकित्सकीय योजनाओं का लाभ दिलवाने के भी निर्देश दिए। बैठक में जिला कलेक्टर ने डिस्काॅम के अधिकारी को लंबित विद्युत कनेक्शनों का त्वरित निस्तारण करवाने, खराब मीटर व ट्रांसफाॅर्मर बदलवाने संबंधी निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी कार्य में प्रगति लाएं तथा विभिन्न स्तर पर लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करें।


जिला कलेक्टर ने नगरपरिषद आयुक्त से जिला मुख्यालय पर संचालित इंदिरा रसोईयों का फीडबैक लेते हुए जरुरतमंदों को भोजन उपलब्ध करवाने के लिए शहर में संचालित तीनों रसोईयों को उचित स्थान पर संचालित करने के लिए स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना का भी फीडबैक लिया। जिला कलेक्टर समारिया ने जिला रसद अधिकारी को खाद्य सुरक्षा का लाभ लेने वाले शेष सरकारी कार्मिकों से भी शीघ्र वसूली करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला कलेक्टर ने सहायक श्रम आयुक्त से योजनावार आवेदनों की प्रगति रिपोर्ट भी जानी।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहनलाल खटनावलिया, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हीरालाल मीणा, उप वन संरक्षक ज्ञानचंद मकवाना, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मेहराम महिया, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक रामदयाल मांजू, जिला खेल अधिकारी भंवरराम सियाक, सूचना प्रोद्यौगिकी के कुम्भाराम रेलावत, जिला रसद अधिकारी कंवराराम, महिला एवं बाल विकास उपनिदेशक सिकरामाराम चोयल, खनि. अभियंता धीरज पंवार, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र कुमार शर्मा, नगरपरिषद आयुक्त श्रवणराम चौधरी, सहित डिस्काॅम, कृषि व आबकारी विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।