विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। दिव्यांगजनो के लिए स्कूटी वितरण का कार्यक्रम 9 मई को आयोजित किया जाएगा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक रामदयाल मांजू ने बताया कि यह कार्यक्रम विभाग के मंत्री टीकाराम जूली व जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन के सानिध्य में आयोजित किया जाएगा।
जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा बजट घोषणा के तहत कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राओं तथा रोजगार हेतु अपने कार्यस्थल पर जाने के लिये युवाओं को स्कूटी योजना-2021 के तहत् जिले के 174 पात्र दिव्यांगजनो को 9 मई को सुबह 10 बजे से कार्यालय में स्कूटी का वितरण किया जाएगा।