विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला कलेक्टर पीयुष समारिया केे निर्देशानुसार बुधवार को जिले में उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी जायल द्वारा खण्ड मुख्य शिक्षा अधिकारी जायल, कार्यालय सहायक/कनिष्ठ अभियंता अविविएनएल जायल, खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जायल, कार्यालय अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका, कार्यालय तहसीलदार जायल का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान इन सभी कार्यालयों में 17 कार्मिक अनुपस्थित पाये गये। वहीं उपखण्ड अधिकारी खींवसर द्वारा कार्यालय सहायक अभियंता अविविएलएल खींवसर, महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खींवसर, कार्यालय ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी खींवसर, कार्यालय महिला एवं बाल विकास अधिकारी खींवसर, इन सभी कार्यालयों में 5 कार्मिक अनुपस्थित पाये गये।साथ ही उपखण्ड अधिकारी परबतसर द्वारा कार्यालय तहसीलदार परबतसर, नगरपालिका परबतसर, पंचायत समिति परबतसर का निरीक्षण किया गया। इन सभी कार्यालयों में 19 कार्मिक अनुपस्थित पाये गये।
उपखण्ड अधिकारी मेड़ता द्वारा कार्यालय तहसीलदार मेड़ता, पुलिस उप अधीक्षक, मेड़ता, उपपंजीयक मेड़ता, उपकोषाधिकारी मेड़ता, बाल विकास परियोजना अधिकारी मेड़ता, राउमावि मेड़ता, कार्यालय अधिशाषी अभियंता सानिवि मेड़ता, बिजली विभाग मेड़ता, इन सभी कार्यालयों में कुल 279 कार्मिकों में से 188 कार्मिक उपस्थित व 91 अनुपस्थित पाये गये। उपखण्ड अधिकारी लाडनूं द्वारा कार्यालय नगरपालिका लाडनूं, कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग लाडनूं, बिजली विभाग लाडनूं, जन स्वास्थ्य अभियंता विभाग लाडनूं पंचायत समिति लाडनूं का निरीक्षण किया गया, जहां इन सभी कार्यालयों में 56 कार्मिक अनुपस्थित पाये गये, उपखण्ड अधिकारी नांवा द्वारा कार्यालय, सहायक अभियंता जन. स्वा. अभि. नांवा, सामुदायिक स्वा. चिकित्सा अधिकारी, नावां, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नावां, इन सभी कार्यालयों में 06 कार्मिक अनुपस्थित पाये गये तथा उपखण्ड अधिकारी रियांबड़ी द्वारा ग्राम पंचायत रियांबड़ी, ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी रियाबड़ी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रियांबड़ी, पंचायत समिति रियांबड़ी, मनरेगा पंचायत समिति रियांबड़ी, तहसीलदार कार्यालय रियांबड़ी, खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी रियांबड़ी का निरीक्षण किया गया, जहां इन सभी कार्यालयों में उपस्थित 73 कार्मिकों में से 48 कार्मिक अनुपस्थित पाये गये। विभिन्न कार्यालय में पाये अनुपस्थित कार्मिकों के विरूद्ध कारण बताओ नोटिस जारी किये जाना एवं उपस्थिति पंजिका संधारण से संबंधित अनियमितता पाये जाने पर संबंधित कार्मिक को निर्देशित किया जाकर पांबद किया गया।
उपखंड अधिकारी नागौर द्वारा उपखण्ड कार्यालय नागौर, पंचायत समिति, ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा कार्यालय, ब्लॉक सांख्यिकी कार्यालय तथा ब्लॉक सहायक कृषि अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया गया। जहां दो कार्मिक अनुपस्थित पाए गए। जिन्हे उपखंड अधिकारी सुनील पंवार ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है।