जिला कलक्टर पीयूष समारिया ने की जिलेवासियों से अपील

पीयूष समारिया : जिला कलक्टर नागौर

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला कलक्टर पीयूष समारिया ने जिलेवासियों से पानी व बिजली का सदुपयोग करने एवं अपव्यय ना करने की अपील की है।


जिला कलक्टर समारिया ने कहा है कि आगामी दिनों में गर्मी को देखते हुए पानी व बिजली की महती खपत होने वाली है इसके लिए ये जरूरी है कि हम लोग पानी व बिजली का उपयोग आवश्यकतानुसार ही करें। जिससे कि इनकी बचत हो सकें व आने वाले दिनों में हमें इनकी कमी से ना जूझना पड़े। जिला कलक्टर ने सभी जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा है कि सभी लोग जहां जरूरत हो वहीं पर बिजली उपकरणों का उपयोग करें एवं जब जरूरत ना हो तब बिजली उपकरणों का उपयोग बंद करके बिजली की खपत को कम करें। उन्होंने एसी-कूलर जैसे उपकरणों का सिर्फ आवश्यकतानुसार उपयोग करने की अपील की है। वहीं जिला कलक्टर समारिया ने आगामी दिनों में भीषण गर्मी को देखते हुए पानी का मितव्यय करने, पानी की खपत रोकने वाले संसाधनो का उपयोग करने की अपील की है। उन्होंने व्यर्थ में पानी ना बहाने एवं जल संग्रहण की अपील करते हुए कहा है कि पानी व बिजली जीवन की महत्ती आवश्यकताएं है। इनका मितव्यय करने से हम अपना भविष्य सुरक्षित कर रहे हैं इसलिए हर आमजन को इनकी बचत के पूर्ण प्रयास करने चाहिए एवं अपने मित्रों व परिजनों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए।