श्रमिकों के लंबित आवेदनों का किया जाएगा भौतिक सत्यापन

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। मुख्यमंत्री की बजट घोषणा 2022-23 के अन्तर्गत श्रम विभाग के निर्माण श्रमिकों के लम्बित आवेदनों का शीघ्र ही भौतिक सत्यापन किया जायेगा।


इस संबंध में सहायक श्रम आयुक्त भवानी प्रताप चारण ने बताया कि लम्बित पड़े आवेदनों का भौतिक सत्यापन करने के लिए जिला कलक्टर द्वारा कमेठी का गठन किया गया हैं तथा कमेटियों का नागौर जिले में श्रम विभाग द्वारा ब्लॉक अनुसार आवश्यक प्रशिक्षण दिया जा चुका हैं। शहरी क्षेत्र में रहने वाले श्रमिकों का नगरपालिका नगरपरिषद के कार्मिकों द्वारा तथा ग्रामीण क्षेत्र के श्रमिकों का ग्राम पंचायत / पंचायत समिति के कार्मिकों द्वारा भौतिक सत्यापन किया जायेगा।


चारण ने भौतिक सत्यापन में लगे कार्मिकों से निष्पक्ष व पारदर्शिता बरतते हुए श्रमिकों के लंबित आवेदनों का भौतिक सत्यापन कर श्रमिको को राहत पहुंचाने की बात कही है।