राजस्थान दिवस के अवसर पर रन फॉर राजस्थान के तहत मशाल दौड़ का हुआ आयोजन

विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर । जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशों की पालना में आज प्रातः राजस्थान दिवस समारोह 2021 के अन्तर्गत रन फोर राजस्थान के तहत मशाल दौड़ का आयोजन किया गया। यह दौड़ जिला कलक्ट्रेट कार्यालय से मानासर चैराहा होते हुए पीचइड़ी कार्यालय के बाद नागौर स्टेडियम तक आयोजित हुई।

अतिरिक्त जिला कलक्टर मनोज कुमार ने रन फोर राजस्थान की इस मशाल दौड़ को हरी झण्डी दिखाकर नगर परिषद के सामने से रवाना किया। इसमें शहर के गण्यमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं खिलाड़ियों ने भाग लिया जिन का माल्यार्पण के साथ स्वागत करते हुए विभिन्न जगहों पर पुष्प वर्षा से धावकों का अभिनन्दन किया गया।


मशाल दौड़ का समापन नागौर स्टेडियम में हुआ और कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि कांग्रेस सेवा दल व युवा कांग्रेस के अध्यक्ष हनुमान बांगड़ा ने कहा कि राजस्थान का दिवस का महत्व हम राजस्थानियों के लिए विशेषकर है, क्योंकि इस दिन हम अपने प्रदेश की आन बान और शान की गाथाओं को न केवल सहेजते है ब्लकि उनकी स्मृतियों के साथ हम अपने जीवन को धन्य भी करते है। नागौर जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष व पार्षद एडवोकेट गोविन्द कड़वा ने कहा कि मनुष्य का स्वास्थ्य सबसे बड़ी पूंजी है जिससे जीवन में व्यक्ति हर क्षेत्र में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दे सकता है।
अतिरक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश सोनी व रजत खान ने राजस्थान के निर्माण एवं विभिन्न रियासतों के एकीकरण के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

रन फोर राजस्थान की मशाल दौड़ के सफल संचालन व आयोजन हेतु नगर परिषद नागौर, शिक्षा विभाग, स्काउट व गाइड, एनएसएस , एनसीसी, राजस्थान पुलिस तथा चिकित्सा विभाग का जिला खेल अधिकारी नागौर भंवर सियाक ने सभी से स्वस्थ, समृद्व एवं हरित राजस्थान की संकल्पना को साकार करने के लिए सार्थक प्रयास करने का आह्वान करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर एनसीसी केप्टन श्री प्रेमसुख बुगासरा, स्काउट एवं गाइड़ अधिकारी अश्फाक खान व मिनाक्षी भाटी, संघ सचिव परमेश्वर गोदारा ने हार्दिक बधाई व शुभकामनाऐं दी। कार्यक्रम का संचालन शिक्षा विभाग के राधेश्याम गोदारा ने किया।