विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला कलेक्टर पीयूष समारिया के निर्देशानुसार जिले में नावां उपखंड अधिकारी ब्रह्मलाल जाट, लाडनू उपखंड अधिकारी अनिल कुमार व डीडवाना उपखंड अधिकारी कार्तिकेय मीणा ने सम्बन्धित क्षेत्रों में प्रशासन शहरों के संग शिविरों का निरीक्षण किया व संधारित रिकॉर्ड की जांच की।
बुधवार तक नावां में 1366 आवेदनों में से 1129 प्रकरणों का, लाडनू में 1017 आवेदनों में 855 प्रकरणों का व डीडवाना के 2720 आवेदनों में से 1941 प्रकरणों का निस्तारण किया जा चुका है। बुधवार तक नावां में 69 अ के 807 आवेदनों में से 700 पटटे, कृषि के 475 में से 350 पटटे,नामांतरण के 36 में से 34 आवेदन,भवन निर्माण के 8 में से 5 आवेदन,स्टेट ग्रांट के 40 आवेदन निस्तारित किये जा चुके हैं। वहीं लाडनू में 69 अ के 386 में से 323 आवेदन,कृषि के 346 में से 276 आवेदन,नामांतरण के 36 में से 33 आवेदन, भवन निर्माण के 54 में से 49 आवेदन, व स्टेट ग्रांट के 195 में से 174 आवेदन निस्तारित किये जा चुके हैं।
डीडवाना में कृषि भूमि के 1382 में से 830 आवेदन, 69 क के 956 में से 665 आवेदन,लीज होल्ड से फ्री होल्ड के 50 आवेदन, अपंजीकृत पटटो के पुनर्वेध कर पंजीकरण के 14 आवेदन,स्टेट ग्रांट एक्ट के 126 में से 93 आवेदन,नामांतरण के 165 में से 163 आवेदन व भवन निर्माण स्वीकृति के 27 में से 25 आवेदन निस्तारित किये जा चुके है।
गौरतलब है कि नावां मे वार्ड 1 से 4 के केम्प नगरपालिका सभागार में,लाडनू के वार्ड 1 से 3 व 12 के केम्प शहरिया बास चौक मदरसा लाडनूं में व डीडवाना के वार्ड 1 से 3 एवं 6,7 व 40 के सामूहिक केम्प बाल मंदिर स्कूल,रेलवे स्टेशन डीडवाना में आयोजित किये गये।
उपखंड अधिकारियों द्वारा किये गए निरीक्षण के दौरान संबंधित नगरीय निकायों के अधिशासी अधिकारी व स्टाफ मौजूद था।