सांभर झील क्षेत्र में उपखंड अधिकारी ने की विभिन्न कार्यवाही

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला कलक्टर पीयूष समारिया के निर्देशानुसार उपखंड अधिकारी नावां द्वारा सांभर झील क्षेत्र नावां में अप्रेल माह में विभिन्न कार्यवाही की गई।


नावां उपखंड अधिकारी ब्रह्मलाल जाट ने बताया कि राजस्व विभाग एवं नगरपालिका नावां की टीम द्वारा 168 टयूबवेल नष्ट किये व 78 सबमर्सिबल पम्प जब्त किये गये तथा सांभर झील नावां से नगरपालिका क्षेत्र नावां की ओर लगते हुए 6.34 हैक्टर भूमिसे नमक क्यार व अतिक्रमण हटाया। वहीं विद्युत विभाग व सांभर साल्ट की टीम द्वारा 6500 मीटर केबल जब्त की व 1300 फीट पाइप जब्त किये गये व झील क्षेत्र में केबल नष्ट किये गये। रीजनल ऑफिस प्रदूषण नियंत्रण मंडल नागौर द्वारा 7 रिफाइनरियों का निरीक्षण किया गया।


इसी के साथ अवैध टयूबवेल के नष्टीकरण व सबमर्सिबल पम्प की जब्ती की प्रक्रिया में जाबदीनगर गुढा क्षेत्र में 48 टयूबवेल नष्ट व 22 सबमर्सिबल पंप जब्त किये गये। खाखडकी व खाखडकी आउ सीमा में 75 टयूबवेल नष्ट व 37 सबमर्सिबल पम्प जब्त किये गये। नावां के खसरा नंबर 1781 में 11 टयूबवेल नष्ट व 5 सबमर्सिबल पम्प जब्त किये गये। सांभर झील के खसरा नंबर 2/1 मोहनपुरा सीमा के पास 34 टयूबवेल नष्ट व 14 सबमर्सिबल पंप जब्त किये गये। उपखंड अधिकारी ब्रह्मलाल जाट ने बताया कि मई माह में भी ये अभियान जारी रहेगा।