गाइड कैप्टन बेसिक कोर्स एवं फ्लॉक लीडर बेसिक कोर्स का प्रशिक्षण जारी

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड मंडल मुख्यालय नागौर के तत्वाधान में 5 मई 2022 से कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में गाइड कैप्टन बेसिक कोर्स एवं फ्लॉक लीडर बेसिक कोर्स का प्रशिक्षण दिया जा रहा है आज 8 मई 2022 शिविर का निरीक्षण नागौर जिला गाइड कमिश्नर श्रीमती नीलम मीना द्वारा किया गया उन्होंने अपने उद्बोधन से शिविरार्थियों को संबोधित किया तथा मातृ दिवस की शुभकामनाएं दी आज शिविर में खोज के चिन्ह, स्वास्थ्य के नियम ,खेल के प्रकार ,झंडारोहण आदि गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया गया आज सभी शिवारारथियो को एमडीएच पार्क का भ्रमण कराया गया सभी ने प्रकृति को करीब से देखा वहां सेवा कार्य किया तथा श्रीमती इंदिरा विश्नोई ने फ्री ब्रिंग मी के बारे में जानकारी दी गाइड कैप्टन बेसिक कोर्स का संचालन श्रीमती बसंती शर्मा तथा फ्लॉक लीडर बेसिक कोर्स का संचालन श्रीमती विमला सिंघवी कर रही है इस शिविर में सुमन बाला,श्यामा रानी सुनीता बडगूजर, रेखा बारासा,करुणा सेठ द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।