फॉलोअप शिविर में हुआ विभिन्न प्रकरणों का निस्तारण

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। पंचायत समिति परिसर भेरुन्दा में भू अभिलेख वृत भेरुन्दा क्षेत्र से संबंधित ग्राम पंचायतों के लिए प्रशासन गांवो के संग अभियान के तहत फॉलो अप शिविर का आयोजन किया गया।


कैम्प के प्रभारी अधिकारी उपखण्ड अधिकारी गौरीशंकर शर्मा ने बताया कि अभियान के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित परिवादों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। पट्टो के 49, जॉब कार्ड 121, विद्युत विभाग से सबंधित 33 प्रकरण, नामांतरण 39, शुद्धि 14, बंटवारा 01, सीमाज्ञान 3, नकल के 60 प्रकरणों का निस्तारण किया गया एवं आपसी सहमति से दावे के निस्तारण 2 प्रकरणों का किया गया जिसमें 25 लोग लाभान्वित हुए। कैम्प में रियांबड़ी तहसीलदार महेश कुमार शेषमा, नायब तहसीलदार रामचंद्र भंवरिया, विकास अधिकारी हुकमाराम माली, भेरुन्दा सरपंच चेनाराम साई, सीडीपीओ अनुजा, वीरेंद्र रेवाडीया जे ई एन छोटाराम गोदारा, मेघसिंह, यशवंत उपाध्याय,इमरान हुसैन, शेरसिंह आदि उपस्थित रहे।

mayank