विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मेहराम महिया ने मंगलवार को जिले के विभिन्न सरकारी चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण किया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मेहराम महिया ने इन चिकित्सा संस्थानों में अब तक आयोजित हुए कोरोना टीकाकरण सत्रों में लाभान्वित आमजन की प्रगति रिपोर्ट ली। उन्होंने यहां कोविड हैल्थ मैनेजमेंट के तहत किए गए इंतजामों को देखा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने राजश्री योजना, जननी सुरक्षा योजना के तहत बकाया भुगतान के प्रकरणों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। डॉ. महिया ने मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच योजना, प्रसूति सहायता योजना, नियमित टीकाकरण की प्रगति रिपोर्ट ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डॉ. महिया ने राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रोहिणी, गंठिलासर, मकोड़ी तथा जालनियासर गांव के राजकीय चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उनके साथ निरीक्षण में एनएचएम के जिला कार्यक्रम प्रबंधक राजीव सोनी, एपीडेमोलॉजिस्ट साकिर खान तथा मोहित तंवर मौजूद रहे।