अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस अधिकारियों ने भी करवाया कोरोना टीकाकरण
विनयएक्सप्रेस समाचार, नागौर। पुलिस लाइन स्थित एक भवन में विकसित किए गए कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर में शनिवार को सुबह पुलिस अधीक्षक श्वेता धनखड़ प्रवेश करती हैं, यहां तैनात सुरक्षा गार्ड को उन्होंने परिचय दिखाया।
इसके बाद पुलिस अधीक्षक धनखड़ ने पंजीयन कक्ष में प्रवेश किया और रजिस्ट्रेशन के बारे में जानकारी दी। यहां टीकाकरण कक्ष में प्रशिक्षित एएनएम ने उनकी बाजू पर राहत का पहला टीका (कोविड-19 वैक्सीनेशन) लगाया और इसके बाद उन्हें निगरानी कक्ष में भेज दिया गया। नागौर जिले में कोरोना को मात देने के लिए चलाए जा रहे कोविड-19 कोरोना टीकाकरण महाअभियान में शनिवार को पुलिस लाइन में स्थापित किए गए कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मेहराम महिया व खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महेंद्र सिंह मीणा की साक्षी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा सहित पुलिस विभाग के विभिन्न अधिकारियों, कार्मिकों व पुलिसकर्मियों ने टीकाकरण करवाया। पुलिस अधिकारियों में पुलिसकर्मियों के टीकाकरण को लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से पुलिस लाइन में तीन टीकाकरण बूथ विकसित किए गए.
वही पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय अस्पताल में स्थापित कोरोना टीकाकरण सेंटर पर भी पुलिस अधिकारियों में पुलिस कर्मियों का टीकाकरण किया गया. पुलिस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों के टीकाकरण सत्र जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुस्ताक अहमद व जेएलएन राजकीय अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ शंकर लाल की देखरेख में संपन्न हुआ. एनएचएम के डीपीएम राजीव सोनी व डीएनओ भवानी सिंह हापावत ने कोरोना टीकाकरण सत्रों की मॉनिटरिंग की. पुलिस लाइन में आयोजित टीकाकरण सत्रों में डॉक्टर लोकेश कुमारी डॉक्टर यतेंद्र, डॉ रविंदर, डॉक्टर गुरुप्रसाद नागौर के बीपीएम प्रेम प्रकाश, सीएचओ मनफूल पूनिया, हरीश चौधरी व मनोज व्यास आदि पैरामेडिकल स्टाफ ने सेवाएं दी.
E.mail:vinayexpressindia@gmail.com