74 वें गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह : उपमुख्य सचेतक श्री महेन्द्र चौधरी ने किया ध्वजारोहण, जिला कलक्टर पीयूष समारिया व जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी रहे उपस्थित

विभिन्न प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समा

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। राजस्थान विधानसभा में उपमुख्य सचेतक श्री महेन्द्र चौधरी ने 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर गुरूवार को जिला स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
इसके बाद श्री चौधरी ने परेड का निरीक्षण किया और सलामी गारद द्वारा प्रस्तुत मार्च पास्ट की सलामी ली। कार्यक्रम में जिला कलक्टर श्री पीयूष समारिया, पुलिस अधीक्षक श्री राममूर्ति जोशी, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री मोहनलाल खटनावलिया, जिला प्रमुख श्री भागीरथराम चौधरी, उपखंड अधिकारी श्री सुनील पंवार सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।


कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री चौधरी ने कहा कि हम आज यहां राष्ट्र का 74 वां गणतंत्र दिवस मनाने के लिए एकत्रित हुए है। आइए हम उस यात्रा पर विचार करें, जो हमें यहां लेकर आई है। इसी प्रकार के वक्त्वय के साथ राजस्थान विधानसभा के उप मुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी ने नागौर जिलेवासियों को 74 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर चौधरी ने कहा कि हम सब के लिए गौरव की बात है कि आज हम भारतवर्ष का 74 वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि 74 साल पहले इसी दिन भारत देश संविधान के साथ एक सम्प्रभु, लोकतांत्रिक गणराज्य बना। जोे अपने सभी नागरिकों को उनके जाति, धर्म, लिंग की परवाह किए बिना सम्मान अधिकारों और अवसरों की गारंटी देता हैं, लेकिन यहां तक हमारा सफर आसान ना रहा। सदियों तक भारत पर विदेशी शक्तियों का शासन रहा। जिन्होंने हमारे संसाधनों का दोहन किया और हमारी आवाजों को दबाया गया, लेकिन इस गणतंत्र की स्थापना में कई वीर शहीद हुए और आज हम 74 वां गणतंत्र दिवस मना रहे है। इससे बड़ा दिन मेरे लिए कोई नहीं होगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि नागौर जिले का नाम जहां आता है तो हमें गर्व होता है।

इससे पूर्व एडीएम मोहनलाल खटनावलिया ने राज्यपाल के अभिभाषण का वाचन किया। जिसमें प्रदेश सरकार की चार साल की उपलब्धियों की जानकारी दी। इसके बाद विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने सामूहिक व्यायाम का प्रदर्शन किया। तत्पश्चात पुलिस विभाग की महिला टीम द्वारा स्पीक अप का प्रदर्शन किया गया। जिसमें महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस की तत्परता का नाट्य मंचन किया गया। इसके बाद महिला कांस्टेबल मंजू बुरड़क द्वारा योगासन किया गया। जिसके तहत योग की विभिन्न क्रियाओं को बताया गया। इसके बाद शारदा बाल स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा घोषवादन किया गया।
इसके बाद मुख्य अतिथि उप मुख्य सचेतक श्री महेन्द्र चौधरी, जिला कलक्टर श्री पीयूष समारिया, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री मोहनलाल खटनावलिया, जिला पुलिस अधीक्षक श्री राममूर्ति जोशी व उपखण्ड अधिकारी श्री सुनील पंवार द्वारा बेहतर प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं, खिलाड़ियों व उत्कृष्ट कार्य करने वाले 32 सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में स्कूली छात्राओं द्वारा घूमर व लोकगीतों का झुमका गीतों पर सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। इसके बाद विभिन्न विभागों द्वारा अलग-अलग प्रकार की झांकियों का प्रदर्शन किया गया, जिसमें प्रथम स्थान पर महिला एवं बाल विकास विभाग की झांकी रही तथा द्वितीय स्थान पर जिला कारागृह नागौर एवं डिस्कॉम की झांकी तथा तृतीय स्थान पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, लिफ्ट केनाल, जल जीवन मिशन की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। इन झांकियों के प्रभारियों को पुरस्कृत किया गया एवं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का मंच संचालन मोहम्मद शरीफ छींपा ने किया। इस अवसर पर जिला स्तरीय अधिकारी, सभी विभागों के कर्मचारी, काॅलेज स्टाफ, विभिन्न स्कूलों के शिक्षक व छात्र-छात्राएं एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

जिला प्रशासन ने जीता मैत्री क्रिकेट मैच
गणतंत्र दिवस समारोह की समाप्ति के बाद जिला खेल स्टेडियम में दोपहर 1:30 बजे से जिला प्रशासन व पत्रकार एकादश के बीच मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। पूर्व जिला खेल अधिकारी व मैच के संयोजक भंवरराम सियाक ने बताया कि इस मैत्री मैच में जिला प्रशासन ने निर्धारित ओवर से पूर्व ही जीत हासिल की। क्रिकेट मैच का उद्घाटन उप मुख्य सचेतक श्री महेंद्र चौधरी ने किया। जिसमें जिला प्रशासन की ओर से जिला कलक्टर पीयूष समारिया ने कप्तानी पारी खेली तथा पत्रकार एकादश की ओर से गिरवर सिंह चौहान ने कप्तानी की। सभी खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

कलक्ट्रेट परिसर में किया गया ध्वजारोहण
गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुबह 8:30 बजे कलेक्टर परिसर में जिला कलक्टर पीयूष समारिया द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान जिला कलक्टर समारिया ने बताया कि गणतंत्र लोगों में आशा व प्रेरणा का संचार करता है जो विभिन्न जाति, वर्ग, धर्म, लिंग आदि के भेदभाव को भुलाकर सभी को भाईचारे के साथ रहने की प्रेरणा भी देता है। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावालिया, डीओआईटी के संयुक्त निदेशक कुंभाराम रेलावत सहित कलक्ट्रेट शाखा के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।