राष्ट्र स्तरीय युवा सम्मेलन में शामिल होने नागौर दल रवाना

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। युवा एवं खेल मंत्रालय एवं शांति एवं अहिंसा विभाग द्वारा राष्ट्र स्तरीय युवा सम्मेलन का आयोजन रोहट पाली में आज से किया जा रहा है जिसमें राज्य के प्रत्येक जिले से 10000 से अधिक प्रतिभागी भाग लेंगे। जिला युवा अधिकारी सुरमयी शर्मा ने बताया कि इस दो दिवसीय राष्ट्र सम्मेलन में नागौर जिले सेvनेहरू युवा केंद्र व श्री बी आर मिर्धा राजकीय महाविद्यालय के एनएसएस एनसीसी के 300 युवा भाग ले रहे हैं। जिनको श्री प्रेम सिंह बुगासरा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। प्रतिभागियों को इस सम्मेलन में वर्तमान में गांधी दर्शन का महत्व, गांधी जी के प्रिय भजनों एवं गांधी जी पर आधारित नाटक का मंचन आदि किए जाएंगे। साथ ही सम्मेलन में युवाओं से राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं जुड़ी जानकारी भी साझा की जाएगी।

इसके अलावा युवा प्रतिभागियों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम , युवा संवाद का भी आयोजन होगा। एनएसएस प्रभारी व सहायक प्रोफेसर श्री प्रेम सिंह बुगसरा जी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के सम्मेलन युवाओं की व्यक्तित्व विकास के लिए अति महत्वपूर्ण होते हैं। इनसे हमें बहुत से अनुभव होते हैं हम नए लोगों से मिलते उनसे सीखते है तथा राष्ट्र सम्मेलन में अति विशिष्ट अतिथि व वक्ता होंगे जिनके अनुभव आपके लिए बहुत प्रेरणादायक होंगे, जिन्हे यदि आप जीवन में आत्मसात करते हैं तो आप निश्चित ही सफलता पाएंगे। नागौर दल के प्रभारी राजकीय बालिका विद्यालय , गिनाणी से श्रीमती इंद्रा विश्नोई व अब्दुल रहमान अली भी रवाना हुए। इस मौके पर श्री बी आर मिर्धा कॉलेज से डॉ सरोज कुमारी फगोड़िया , लेखा एवं कार्यक्रम सहायक श्रीमती प्रियंका कच्चवाह, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक भूमिक गौड़ व निवेदिता भी उपस्थित थे।