विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर,। संभागीय आयुक्त भँवर लाल मेहरा ने गुरुवार को परबतसर एवं मकराना उपखण्ड कार्यालय का निरीक्षण किया।
संभागीय आयुक्त ने उपखण्ड अधिकारियों को 10 वर्ष तक पुराने प्रकरण को 7-7 दिवस की पेशियाँ एवं 5 वर्ष से अधिक पुराने प्रकरणों में 15-15 दिवस की तारीख पेशियाँ निर्धारित कर सुनवाई करने एवं फौजदारी मामलों की पत्रावलियां अपडेट कर शीघ्र निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया साथ ही रोड़ा एक्ट के प्रकरणों का समय पर निस्तारण करने एवं आवंटित लक्ष्य के अनुसार तहसील भू.अ.निरीक्षक एवं पटवारियों का निरीक्षण इस माह पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया।
उन्होंने ग्राम पंचायतों में नियमित रूप से जनसुनवाई कर परिवादों का निस्तारण करते हुए आम जनता को राहत प्रदान करने के भी निर्देश दिये। संभागीय आयुक्त ने पंचायती राज विभाग, चिकित्सा विभाग, महिला एवं बाल विकास परियोजना विभाग, शिक्षा विभाग, सामाजिक न्याय व अधिकारीता विभाग एवं अन्य सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को बैठक लेकर विभागवार जन कल्याणकारी योजनाओं की अधिक से अधिक क्रियान्वित कर प्राथमिकता से आम जनता को लाभान्वित करने हेतु निर्देश दिए। इस दौरान परबतसर उपखण्ड अधिकारी शिवपाल जाट,मकराना उपखण्ड अधिकारी जेपी बैरवा,मकराना डीएसपी रविराज सिंह,रणजीत चौधरी विकास अधिकारी परबतसर, मकराना विकास अधिकारी धनसिंह सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।