विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। सहायक जनसंपर्क अधिकारी नरेन्द्र सिंह शेखावत और चारू मीणा ने सोमवार को जयपुर कलक्ट्रेट में जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में एपीआरओ का पदभार ग्रहण कर लिया। सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के उपनिदेशक श्री मान सिंह मीणा ने दोनों अधिकारियों को पद के दायित्वों और जनसंपर्क सेवा की बारीकियों से रूबरू करवाया।
श्री मीणा की अगुवाई में दोनों अधिकारियों ने जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित सहित जिला प्रशासन के उच्चाधिकारियों से शिष्टाचार मुलाकात की और मार्गदर्शन लिया। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने शुक्रवार को सहायक जनसंपर्क अधिकारियों के पदस्थापन आदेश जारी किये थे। जिसकी अनुपालना में नरेन्द्र सिंह शेखावत और चारू मीणा ने सोमवार को पदभार ग्रहण किया।