राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन 24 को

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन 24 जनवरी को यूआईटी आॅडिटोरियम में प्रातः 10ः30 बजे किया जायेगा।
महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक राजेश कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में 10वीं एवं 12वीं में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाली मेधावी बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र व 5-5 हजार रूपये की राशि देकर सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में राजकीय एवं निजी विद्यालयों की बालिकाएं, आंगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिका एवं साथिन भाग लेंगी।